गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Janhvi Kapoor had no contact with conman Sukesh Chandrashekhar
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (16:44 IST)

जान्हवी कपूर का ठग सुकेश चंद्रशेखर से कोई लेना-देना नहीं

जान्हवी कपूर का ठग सुकेश चंद्रशेखर से कोई लेना-देना नहीं - Janhvi Kapoor had no contact with conman Sukesh Chandrashekhar
ठग सुकेश चंद्रशेखर के नित-नए किस्से सामने आ रहे हैं। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से सुकेश के कुछ 'प्राइवेट फोटो' लीक हो गए थे इसके बाद से जैकलीन मुसीबत में फंसी हुई हैं। अब सुकेश के साथ जान्हवी कपूर, भूमि पेडणेकर, सारा अली खान और नोरा फतेही का नाम भी जोड़ा जा रहा है। 
 
बहरहाल, जान्हवी के नजदीकी लोगों ने इस बात का खंडन किया है। उनका कहना है कि जान्हवी का इससे कोई लेना देना नहीं है। जान्हवी न तो कभी सुकेश से मिली, उसकी टीम से कोई बात की। सारा काम उनकी एजेंसी देखती है। 
 
जान्हवी ने सुकेश की पत्नी लीना पॉल के सलून का केरल में उद्‍घाटन किया था जिसके बदले में उन्हें 18.94 लाख रुपये का पेमेंट मिला था। जान्हवी ने यह जानकारी ईडी को दे दी है। संभव है कि इसी वजह से जान्हवी का नाम सुकेश प्रकरण में जोड़ दिया गया हो।  
ये भी पढ़ें
बिगड़े बच्चों को फुटबॉल सिखाते दिखे अमिताभ बच्चन, फिल्म 'झुंड' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज