जगजीत सिंह के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर
लोगों की याददाश्त बहुत ही कमजोर होती है और कुछ ही दिनों के बाद किसी कलाकार को भूलने के कई किस्से मिल जाएंगे। ऐसे दौर में प्रसिद्ध गायक जगजीत सिंह को अब तक याद किया जाना दिखाता है कि उनकी आवाज कितने गहरे तक उनके प्रशंसकों के बीच समाई है।
जगजीत को इस दुनिया को अलविदा कहे पांच वर्ष का समय हो गया है, लेकिन वे अपने चाहने वालों के दिलो-दिमाग में अभी भी जिंदा है। सैकड़ों कार्यक्रम होते हैं जिनमें इस ग़ज़ल सम्राट को याद किया जाता है।
10 अक्टूबर को जगजीत सिंह की पुण्यतिथि है। कई तरह से इस महान गायक को याद किया जाता है। इस दिन मुंबई स्थित बांद्रा रिक्लेमेशन चौक का नामकरण जगजीत सिंह के नाम हो गया है।
निश्चित रूप से जगजीत के प्रशंसकों के लिए यह एक अच्छी खबर है।