• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jackie shroff opens up about tiger shroff and disha patani relationship
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 जून 2021 (11:48 IST)

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के रिलेशनशिप पर जैकी श्रॉफ बोले- मेरा बेटा 25 साल की उम्र से कर रहा डेटिंग

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के रिलेशनशिप पर जैकी श्रॉफ बोले- मेरा बेटा 25 साल की उम्र से कर रहा डेटिंग - jackie shroff opens up about tiger shroff and disha patani relationship
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी अपने रिलशनशिप की खबरों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। दोनों अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते नजर आते रहते हैं। हालांकि टाइगर और दिशा ने अपने रिश्ते के बारें में कभी खुलकर बात नहीं की है। 

 
अब जैकी श्रॉफ ने अपने बेटे के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर खुलकर बात की है। एक इंटरव्यू के दौरान जैकी श्रॉफ ने कहा, मेरे लड़के ने 25 साल की उम्र से डेटिंग शुरू कर दी थी और वे सचमुच बहुत अच्छे दोस्त हैं। मुझे इस बारे में पता नहीं है कि उन्होंने भविष्य के लिए क्या योजनाएं बनाई हैं लेकिन एक बात मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि टाइगर अपने काम को लेकर बहुत फोकस है। 
 
उन्होंने कहा, मेरे लिए पहले उसका काम है और कोई नहीं, ना उसकी मां, ना पिता, ना बहन और ना ही गर्लफ्रेंड। काम ही मायने रखता है। कोई उसके काम के बीच नहीं आ सकता है। वह अपने काम पर बहुत ध्यान देता है जो कि अच्छी बात है।
 
वहीं इसी इंटरव्यू के दौरान टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ ने कहा, मैं अपने भाई को लेकर उतना ही प्रोटेक्टिव हूं जितना हो सकता है लेकिन आखिर में वह एक एडल्ट है और अपने फैसले खुद ले सकता है। और मुझे लगता है कि उसे पता है क्या सही है। मुझे नहीं लगता है कि मेरे भाई को मुझे कोई सलाह देन की जरूरत है।
 
बता दें कि भले ही जैकी श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ ने खुलकर दिशा पाटनी का नाम नहीं लिया हो लेकिन वह टाइगर की फैमिली से बेहद क्लोज है। दिशा अक्सर कृष्णा श्रॉफ के साथ भी टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं। वहीं हाल ही में दिशा ने अपना बर्थडे भी टाइगर और कृष्णा के साथ सेलिब्रेट किया था।
 
ये भी पढ़ें
अनुपम खेर की एम्बुलेंस सेवा, शिमला में सीनियर सिटीजन को मुफ्त में पहुंचाएगी अस्पताल