ग्राउंड जीरो से इमरान हाशमी का नया पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
एक्सेल एंटरटेनमेंट अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर 'ग्राउंड जीरो' को लेकर एक्साइटमेंट लगातार बढ़ा रहा है। इस फिल्म से इमरान हाशमी बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। जबरदस्त टीज़र के बाद अब मेकर्स एक-के-बाद-एक नए पोस्टर्स के ज़रिए फिल्म को लेकर सस्पेंस बना रहे हैं।
अब हाल ही में फिल्म का एक और नया पोस्टर रिलीज़ किया गया है, जिसमें ये कन्फर्म कर दिया गया है कि 'ग्राउंड जीरो' का ट्रेलर 7 अप्रैल को रिलीज़ होगा।
ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे के रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और एक हाई-स्टेक्स मिलिट्री ऑपरेशन की कहानी दिखाएगी। हर अपडेट के साथ फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी तेज़ हो रहा है, और यही वजह है कि ये साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक बन चुकी है।
फिल्म की असलियत को और भी खास बनाने के लिए ग्राउंड जीरो के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रियल BSF डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे भी शामिल होंगे। उनके साथ इमरान हाशमी, साई तम्हणकर और फिल्म के मेकर्स भी मौजूद रहेंगे। एक असली ऑफिसर की मौजूदगी फिल्म के रियलिज़्म को और गहरा बनाती है और इसे एक इमोशनल और ऑथेंटिक टच देती है।
एक्सेल एंटरटेनमेंट की तरफ से पेश ग्राउंड जीरो को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने मिलकर बनाया है। इस फिल्म का डायरेक्शन तेजस देवस्कर ने किया है। वहीं, फिल्म को कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अर्हान बगाटी, टैलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय ने मिलकर को-प्रोड्यूस किया है। फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।