शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. drugs case aryan khan did not get bail
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 अक्टूबर 2021 (17:13 IST)

ड्रग्स केस : आर्यन खान को नहीं मिली जमानत, 20 अक्टूबर को कोर्ट सुनाएगी फैसला

Drugs Case
ड्रग्स केस में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। आर्यन खान की जमानत याचिका एक बार फिर अगली तारीख के लिए टल गई है। कोर्ट ने एनसीबी और आर्यन खान के वकील की दलीलें सुनने के बाद एक बार फिर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

 
आर्यन खान की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 20 अक्टूबर हो होगी। अब कोर्ट 20 अक्टूबर को इस मामले में फैसला सुनाएगा। यानि अब आर्यन खान को 6 दिन तक और जेल में ही रहना होगा।
खबरों के अनुसार आर्यन के वकील अमित देसाई ने सुनवाई के दौरान कहा कि आर्यन के फोन में कोई रेव पार्टी का ज़िक्र नहीं है। जॉइंट पोसेशन पर आज चर्चा नहीं करना है। मैं नहीं मानता कि यह जॉइंट पोसेशन है, लेकिन फिर भी मैं मान लेता हूं। अगर ऐसा है भी, तो भी यह ट्रायल का मुद्दा है।
 
उन्होंने कहा, आर्यन बहुत साल तक विदेश में थे, जहां कई चीज़ें लीगल हैं। यह भी हो सकता है कि वहां के लोग किसी और चीज़ की बात कर रहे हैं, जिसमें आर्यन भी शामिल है।
 
बता दें कि आर्यन का केस सतीश मानशिंदे लड़ रहे थे। अब आर्यन का केस सतीश मानशिंदे की जगह वकील अमित देसाई लड़ेंगे। अमित देसाई एक क्रिमिनल लॉयर हैं। आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8(सी), 20(बी), 27, 28, 29 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एनसीबी मामले में अभी तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अभी आर्यन खान आर्थर रोड जेल में बंद हैं।
 
ये भी पढ़ें
'वन माइक स्टैंड सीजन 2' में करण जौहर, सनी लियोनी, रफ्तार, चेतन भगत और फेय डिसूजा आएंगे नजर