मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. सुशांत सिंह राजपूत
  4. director ranjan kumar claims sushant wants to leave acting after flim ms dhoni
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (16:52 IST)

सुपरहिट फिल्म 'एमएस धोनी' के बाद एक्टिंग छोड़ना चाहते थे सुशांत सिंह राजपूत, इस निर्देशक ने किया खुलासा

Sushant Singh Rajput
सुशांत सिंह राजपूत केस उलझता ही जा रहा है। हर रोज इस मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। सुशांत ने अपनी मेहनत के दम पर कम समय में शानदार काम किया और फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाया था। वो तेजी से करियर में आगे बढ़ रहे थे। उन्होंने सबसे ज्यादा नाम जिस फिल्म के दम पर कमाया वो थी- 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी'।

 
लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि सुशांत सिंह राजपूत ने 'धोनी - द अल्टोल्ड स्टोरी' के बाद एक्टिंग छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी। इस तरह की ख्वाहिश ने एक ऐसे शख्स से जाहिर की थी, जो एक वक्त में उनके बेहद करीब थे और जिन्हें सुशांत एक्टिंग के टिप्स लिए थे।
 
सीरियल 'नागिन 5' के निर्देशक रंजन कुमार सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान 'मैंने फिल्म फिल्म धोनी कई बार देखी थी और फिल्म की रिलीज के बाद सुशांत से फोन पर बात कर रहा था। तभी बातों-बातों में उन्होंने मुझे बताया कि वो अब आगे और फिल्मों में काम नहीं करना चाहते हैं। 
 
उन्होंने कहा, मैंने जब उनसे इसका कारण पूछा तो सुशांत मेरी बात को हंसी में टाल दिया। इस बात को लेकर मेरा ही मजाक उड़ाया और फिर कहा कि वो तो बस मजाक कर रहे थे।
 
रंजन ने कहा कि उन्हें अभी भी इस बात का यकीन नहीं होता कि सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी की होगी। सुशांत को ज़िंदगी से प्यार था। जो जिंदगी से इस कदर प्यार करता हो, वो आखिरकार आत्महत्या कैसे कर सकता है? खु्दकुशी तो जिंदगी से नफरत करनेवाले किया करते हैं।
बता दें कि एक्टिंग में करियर बनाने के लिए सुशांत जब मुंबई आए थे और जब उन्हें बालाजी के सीरियल 'किस देस में है मेरा दिल' में ब्रेक मिला था, तो सुशांत घंटों बैठकर रंजन से एक्टिंग के टिप्स लिया करते थे। उस वक्त रंजन बालाजी का एक दूसरा सीरियल डायरेक्ट कर रहे थे।