• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. इंडियन आइडल 13 के 'हीरोज़ नं 1' एपिसोड में धर्मेंद्र और गोविंदा, दिलीप कुमार को याद कर भावुक हुए हीमैन
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 नवंबर 2022 (13:41 IST)

इंडियन आइडल 13 के 'हीरोज़ नं 1' एपिसोड में धर्मेंद्र और गोविंदा, दिलीप कुमार को याद कर भावुक हुए हीमैन

Dharmendra and Govinda on Indian Idol 13 special episode Heroes number one | इंडियन आइडल 13 के 'हीरोज़ नं 1' एपिसोड में धर्मेंद्र और गोविंदा, दिलीप कुमार को याद कर भावुक हुए हीमैन
इस रविवार रात 8 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल - सीज़न 13 बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र और सभी के चहेते 'चीची' उर्फ गोविंदा की मौजूदगी में हीरोज़ नं 1 स्पेशल सेलिब्रेट करेगा। उनके साथ गोविंदा की पत्नी सुनीता आहुजा और बेटे यशवर्धन आहुजा भी शामिल होंगे। इस मौके पर कोलकाता की कंटेस्टेंट सोनाक्षी कर 'सुनो सजना' गाने पर परफॉर्म करती नजर आएंगी।
 
सोनाक्षी की सिंगिंग से प्रभावित होकर धरम जी और गोविंदा उन्हें कमाल की सिंगर बताएंगे। इतना ही नहीं, उनकी परफॉर्मेंस के बाद होस्ट आदित्य नारायण बताएंगे कि धरम जी और गोविंदा का एक साथ इंडियन आइडल में आना बहुत बढ़िया मौका है। आदित्य आगे खुलासा करेंगे कि धरम जी स्वर्गीय दिलीप कुमार जी से प्रेरित हैं।
 
इस पर धर्मेंद्र जी ने कहा, "मेरे दिल में दिलीप साहब के लिए बहुत इज्जत है और अब जबकि वो हमारे बीच नहीं हैं, तो उनके नाम का जिक्र ही मुझे बेहद खुशी देता है। लेकिन मैंने जितना दिलीप साहब, राज (कपूर) साहब और देव (आनंद) साहब को देखा है और मैंने जो कुछ भी सीखा है उन्हीं से सीखा है।"
 
इसके बाद आदित्य नारायण धर्मेंद्र जी से दिलीप साहब की फिल्म 'देवदास' का एक पॉपुलर डायलॉग सुनाने को कहेंगे। दिलीप साहब के शब्दों पर धर्मेंद्र जी का भावुक प्रदर्शन देखकर दर्शकों के बीच तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठेगी।
ये भी पढ़ें
एली अवराम की ड्रेस देख लोगों को उर्फी, मच्छरदानी, छाते की आई याद