• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. chandan prabhakar left the kapil sharma show
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (11:20 IST)

कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह के बाद अब इस कॉमेडियन ने कहा 'द कपिल शर्मा शो' को अलविदा

कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह के बाद अब इस कॉमेडियन ने कहा 'द कपिल शर्मा शो' को अलविदा | chandan prabhakar left the kapil sharma show
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन के साथ पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। यह शो 10 सितंबर से ऑन एयर होने जा रहा है। इस शो में कई नए चेहरे नजर आने वाले हैं। वहीं कुछ पुराने चेहरे इस शो को अलविदा कह चुके हैं। कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह के बाद एक और कॉमेडियन ने इस शो को अलविदा कह दिया है।

 
कपिल शर्मा के अच्छे दोस्त माने जाने वाले चंदन प्रभाकर यानी चंदू भी इस शो से बाहर हो गए हैं। फैंस अटकलें लगा रहे हैं कि क्या चंदन की भी कपिल से कोई अनबन हो गई है। शो में पुराने कलाकारों में कीकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती शामिल हैं।
 
पिंकविला को दिए इंटरव्यू ने चंदन प्रभाकर ने बताया कि वह क्यों कपिल शर्मा शो का हिस्सा नहीं हैं। चंदन ने कहा, मैं द कपिल शर्मा शो के इस सीजन का हिस्सा नहीं बनूंगा और इसकी कोई खास वजह नहीं है। मैं बस एक ब्रेक लेना चाहता था.।
 
'द कपिल शर्मा' के नए सीजन में अर्चना पूरन सिंह इस बार भी जज की कुर्सी पर बैठी नजर आएंगी। शो में कपिल के साथ सिद्धार्थ सागर, सुमोना चक्रवर्ती, किकू शारदा, सृष्टि रोड़े समेत अन्य कलाकार दिखाई देंगे। 
 
ये भी पढ़ें
जब आशा से खुश होकर आरडी बर्मन ने दिया था 100 रुपये का इनाम