मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Busy 2021 for Kriti Sanon with 7 films
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 अप्रैल 2021 (15:24 IST)

कृति सेनन की सरपट भागती गाड़ी, कर रही हैं 7 फिल्में

कृति सेनन की सरपट भागती गाड़ी, कर रही हैं 7 फिल्में | Busy 2021 for Kriti Sanon with 7 films
कृति सेनन बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिनके पास भरपूर काम है। 2021 की ही बात करें तो कृति के पास 7 फिल्में हैं। वे एक सेट से दूसरे सेट भाग रही हैं। पूरे साल उनके पास सांस लेने की फुर्सत नहीं है। 
 
कृति इस समय अरुणाचल प्रदेश में है जहां 10 अप्रैल तक वे वरुण धवन के साथ 'भेड़िया' फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इसके बाद वे आदिपुरुष की शूटिंग में हिस्सा लेंगी। इसके अलावा जल्दी ही कृति को लेकर एक और फिल्म अनाउंस होने वाली है। कोरोना के खतरनाक दौर में वे सारी सावधानी के साथ शूटिंग कर रही हैं।  
 
बच्चन पांडे में वे अपना काम पूरा कर चुकी हैं। जैसलमेर में लंबा शेड्यूल चला था। आदिपुरुष का भी थोड़ा सा हिस्सा कीर्ति ने शूट किया था। 
 
2013 में फिल्म 'हीरोपंती' से अपना करियर शुरू करने वाली कृति ने कम समय में अपनी पहचान बना ली है। इन फिल्मों के अलावा वे टाइगर श्रॉफ के साथ 'गणपत, 'मिमी' और 'हम दो हमारे दो' भी कर रही हैं। जल्दी उनको लेकर कुछ फिल्में और अनाउंस होने वाली हैं। 
ये भी पढ़ें
क्या महिमा चौधरी और अजय देवगन में चल रहा था रोमांस!