• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bobby Deol, Roah, Dharmendra
Written By

तीन साल बाद... यह देओल 'धमाके' के लिए तैयार

बॉबी देओल
बॉबी देओल चर्चाओं से दूर हैं। आखिरी बार वे 'यमला पगला दीवाना 2' (2013) में नजर आए थे। फिल्म में बॉबी के पिता धर्मेन्द्र और भाई सनी देओल भी थे, लेकिन फिल्म असफल रही। इसके बाद बॉबी के पास छुट्टियां मनाने के अलावा कोई चारा नहीं रह गया। बीच-बीच में खबर आती रही कि वे किसी फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने बाल और दाढ़ी भी बढ़ा ली थी। 
अब बॉबी वापसी के लिए तैयार हैं। वे 'रोह' नामक फिल्म करने जा रहे हैं जो अब तक बॉबी द्वारा की गई फिल्मों से बिलकुल अलग है। इसे एक्सपरिमेंटल फिल्म कहा जा रहा है। इस फिल्म की शूटिंग यूके में होगी। दिसम्बर में इसकी शूटिंग शुरू होगी और मात्र 25 दिनों में इसे पूरा कर लिया जाएगा। 
 
बॉबी से जुड़े सूत्रों के अनुसार यह एक थ्रिलर मूवी है, जिसमें बॉबी के अलावा कोई लोकप्रिय चेहरा नहीं है। यह फिल्म खुद बॉबी प्रोड्यूस कर रहे हैं। बॉबी को उम्मीद है कि यह फिल्म उन्हें अपनी खोई हुई जगह फिर हासिल करने में मदद करेगी। 
 
ये भी पढ़ें
ऐ दिल है मुश्किल का बॉक्स ऑफिस पर छठा दिन