मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ayushmann Khurrana is having a dream run at the Box Office With Bala his seventh hit in a row
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 नवंबर 2019 (11:50 IST)

बाला बनी आयुष्मान खुराना की लगातार 7वीं हिट फिल्म

बाला बनी आयुष्मान खुराना की लगातार 7वीं हिट फिल्म | Ayushmann Khurrana is having a dream run at the Box Office With Bala his seventh hit in a row
बॉलीवुड में जहां एक हिट फिल्म देने में कलाकारों को पसीना आ जाता है वहीं आयुष्मान खुराना ने लगातार 7 हिट फिल्म दे डाली और सुपरस्टार्स को चौंका डाला। अब आयुष्मान भी किसी सितारे से कम नहीं हैं। 
 
बढ़िया बात तो यह है कि वे लगातार अलग टाइप की फिल्में कर रहे हैं। उनकी फिल्म की कहानी का अनोखी होना ही सबसे बड़ा यूएसपी है। दर्शक आयुष्मान से उम्मीद लगा कर जाते हैं कि उन्हें कुछ अलग देखने को मिलेगा और आयुष्मान उन्हें निराश नहीं कर रहे हैं। 
 
आयुष्मान की ताजा फिल्म बाला न केवल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है बल्कि हिट भी हो गई है। चौथे दिन ही फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब फिल्म का सौ करोड़ क्लब में शामिल होना तय है। 

 
फिल्म ने शुक्रवार 10.15 करोड़ रुपये, शनिवार 15.73 करोड़ रुपये, रविवार 18.07 करोड़ रुपये और सोमवार को 8.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। चार दिनों में यह फिल्म 52.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
 
मंगलवार को गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में छुट्टी है और इस दिन फिल्म के कलेक्शन में फिर उछाल देखने को मिलेगा। 
 
आयुष्मान की पिछली सात और लगातार हिट फिल्म इस प्रकार हैं: 
1) बरेली की बर्फी (2017) 
2) शुभ मंगल सावधान (2017) 
3) अंधाधुन (2018)
4) बधाई हो (2018) 
5) आर्टिकल 15 (2019) 
6) ड्रीमगर्ल (2019) 
7) बाला (2019) 
ये भी पढ़ें
धांसू चुटकुला : महफिल में बैठा दोस्त फोन आने पर वहां से तुरंत सटक ले तो...