Last Modified: मुंबई ,
रविवार, 19 फ़रवरी 2017 (21:24 IST)
किस्मत वाला हूं कि मुझे अच्छे गाने मिले : अरिजीत सिंह
मुंबई। पार्श्व गायक अरिजीतसिंह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें गाने के लिए अच्छे गाने मिले। उन्होंने इसका श्रेय गीतकारों और संगीतकारों को दिया जो इतने अच्छे गाने और धुन लेकर आए। चन्ना मेरेया जैसे लोकप्रिय गाने को गाने वाले अरिजीत ने कहा कि बेहद खुश हूं कि ये गाना काफी लोगों तक पहुंच रहा है और पसंद किया जा रहा है।
गायक ने यहां बताया कि मैं बेहद खुशकिस्मत हूं कि मुझे अच्छे गाने मिले। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण ये है कि ये गाने लोगों तक पहुंच रहे हैं और लोग इन्हें पसंद कर रहे हैं। इसका श्रेय संगीत निर्देशकों, संगीतकारों और अन्य को जाता है। मैं सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहा हूं जो मैं कर सकता हूं। अरिजीत यहां बीती शाम मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड में बोल रहे थे।