गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amrita singh is not happy for sara ali khan and kartik aaryan relationship
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 नवंबर 2019 (12:41 IST)

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के न्यू ईयर प्लान से नाखुश अमृता सिंह!

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के न्यू ईयर प्लान से नाखुश अमृता सिंह! - amrita singh is not happy for sara ali khan and kartik aaryan relationship
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, ये खबर काफी समय से गपशप गली में उड़ी हुई है। हालांकि हाल ही में दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आई थीं लेकिन फिर पता चला कि दीवाली पार्टी में उनकी सुलह हो गई। 
 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा और कार्तिक के अफेयर से अमृता सिंह खुश नहीं हैं। खबरों की मानें तो सारा अली खान और कार्तिक आर्यन अपना न्यू ईयर एक साथ मनाने वाले हैं और उनके इस प्लान से सारा की मां अमृता सिंह काफी भड़की हुई हैं। 
 
दरअसल, अमृता सिंह का मानना है कि इस समय सारा को अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए ना कि किसी लड़के पर। लेकिन सारा इस तरह दिमाग से नहीं दिल से सोचती हैं और उन्हें लगता है कि प्यार और काम साथ साथ किए जा सकते हैं।
 
इससे पहले, सारा के पिता सैफ अली खान साफ कह चुके हैं, अगर सारा कार्तिक को डेट कर रही है तो इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं है। उन्हें सारा के फैसले पर पूरा विश्वास है। सारा अच्छी हैं, वह जानती हैं कि वह क्या चाहती हैं और आमतौर पर अच्छे लोगों को पसंद करती हैं।
 
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन जल्द ही इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों को अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट किया गया था।
 
ये भी पढ़ें
दद्दू का दरबार : राहुल गांधी की माफी