अक्षय कुमार की 'पैडमैन' की रिलीज डेट तय
अक्षय कुमार को लेकर आर बाल्की 'पैडमैन' बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म अरुणाचलम मुरुगानाथम की जिंदगी पर आधारित है। इन्होंने कम दामों में सेनिटरी नेपकिन उपलब्ध कराए जिससे ग्रामीण इलाकों की गरीब महिलाओं को राहत मिली।
इस फिल्म की शूटिंग इंदौर के निकट की जा रही है और 14 मार्च को अक्षय अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ शूटिंग के लिए पहुंच गए हैं। यह निर्माता के रूप में ट्विंकल की पहली फिल्म है।
इस फिल्म की रिलीज डेट तय हो गई है। यह 26 जनवरी 2018 को प्रदर्शित होगी। गणतंत्र दिवस वाले सप्ताह पर अक्षय की बेबी और एअरलिफ्ट जैसी फिल्में रिलीज होकर सफल हुई हैं, लिहाजा यह सप्ताह ही उनकी फिल्म के लिए चुना गया है।
इस फिल्म में अक्षय के साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे हैं।