गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn, Shivay, First Look
Written By

18 महीने पहले आया अजय देवगन की शिवाय का फर्स्ट लुक

अजय देवगन
बॉलीवुड में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी फिल्म का फर्स्ट लुक 18 महीने पहले ही जारी हो गया है। फिल्म है अजय देवगन की "शिवाय'। फिल्म 26 जनवरी 2017 को प्रदर्शित होगी। फिलहाल प्री-प्रोडक्शन चल रहा है। अगले कुछ महीनों में फिल्म का टीज़र भी आने वाला है। शूटिंग अगले साल जनवरी से बुल्गेरिया में शुरू होगी। अजय देवगन फिल्म के हीरो होने के साथ-साथ निर्देशक भी हैं। उनकी हीरोइन है सायरा बानो की ग्रैंड नीस सायेशा सैगल। 

अजय देवगन जिनके सीने पर एक शिव का टैटू भी है वह फिल्म में भगवान शिव से प्रेरित एक संरक्षक, पालक और विनाशक का किरदार निभाते नजर आएंगे। अजय फिल्म ‘शिवाय’ के निर्माता भी है।