सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aishwarya rai bachchan cutest name at home
Written By

ऐश्वर्या को मायके में बुलाते हैं इस क्यूट नाम से, भाभी ने किया खुलासा

ऐश्वर्या को मायके में बुलाते हैं इस क्यूट नाम से, भाभी ने किया खुलासा - aishwarya rai bachchan cutest name at home
बॉलीवुड अभिनेत्री पूर्व विश्व सुंदरी ऐशवर्या राय बच्चन अपनी खूबसूरती से हजारों फैंस के दिलो पर राज करती हैं। ऐश्वर्या अपने ससुराल के साथ-साथ मायके में भी सभी की प्रिय हैं। हाल ही में ऐश्वर्या राय की भाभी ने उनके एक और नाम खुलासा किया हैं। 
 
हाल ही में जब ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा राय से इंस्टाग्राम पर एक शख्स ने पूछा- आप अपने बच्चों को कैसे बताती होंगी कि उनकी आंटी कितनी फेमस हैं? इसपर श्रीमा ने जवाब दिया, मेरे घर में ये कभी भी एक विषय नहीं रहा है। ऐश को घर में बच्चे गुलू मामी के नाम से पुकारते हैं। 
 
ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा 2009 के मिसेज इंडिया ग्लोब अंतरराष्ट्रीय का खिताब जीत चुकी हैं। ऐश्वर्या की बात करें तो उन्‍हें बच्चे बहुत पसंद हैं। ऐश अपनी बेटी आराध्या से भी बहुत प्यार करती हैं। वो जहां भी जाती हैं आराध्या को साथ ले कर जाती हैं। 
 
हाल ही में उन्‍होंने अपनी लाडली बेटी आराध्या के जन्‍मदिन पर वहां आए तमाम बच्‍चों के साथ मिल कर फनी डांस किया था। ऐश्वर्या जल्‍द ही अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'गुलाब जामुन' में काम करती नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
कलंक का एक्शन शेड्यूल हुआ पूरा, आलिया-वरुण ने टीम को दी पिज्जा पार्टी