शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ae hawa the touching song from the film haathi mere saathi released
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 मार्च 2021 (13:02 IST)

राणा दग्गुबाती की फिल्म 'हाथी मेरे साथी' का गाना 'ऐ हवा' हुआ रिलीज

Rana Daggubati
फिल्म 'हाथी मेरे साथी' का नया गाना 'ऐ हवा' सुनकर निश्चित रूप से आपकी आंखें नम हो जाएगी और दिल भर आएगा। इसमें मनुष्य और जंगल के बीच की लड़ाई को एक दुखद मोड़ लेते हुए दर्शाया गया है, जो हाथियों और उनके दोस्तों को दर्दनाक अवस्था में डाल देता है।

 
इरोस इंटरनेशनल की फिल्म 'हाथी मेरे साथी' के इस भावपूर्ण गीत में राणा दग्गुबाती, पुलकित सम्राट, श्रिया पिलगांवकर और जोया हुसैन नज़र आ रही हैं। फिल्म के किरदारों को दर्द में देखा जा सकता है, जो अपने हाथी मित्रों के लिए प्राकृतिक आवास की रक्षा करने के प्रयास में असहाय है। यह वास्तविकता की एक कहानी है, जिसके जरिये वास्तविक जीवन परिदृश्य को बड़े पर्दे पर उतारा गया है। 
 
'ऐ हवा' शांतनु मोइत्रा द्वारा रचित है। प्रभु सोलोमन द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म 3 भाषाओं में रिलीज़ होगी जिसका तेलुगु में शीर्षक अरन्या और तमिल में कादान है। यह 2021 की पहली त्रिभाषी रिलीज़ है। 
 
हाथी मेरे साथी एक ऐसी कहानी है जो एक आदमी (राणा दग्गुबाती) की कहानी का पता लगाती है, जो इकोसिस्टम की रक्षा करते हुए अपना अधिकांश जीवन जंगल में बिताता है। इरोस एसटीएक्स ग्लोबल कॉरपोरेशन के एक डिवीजन इरोस मोशन पिक्चर्स द्वारा फिल्म को निर्मित किया जा रहा है, यह भारतीय फिल्म उद्योग में एक स्थापित नाम है जो 40 वर्षों से अधिक का ट्रैक रिकॉर्ड रखता है। यह पैन-इंडिया बहुभाषी फ़िल्म 26 मार्च 2021 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
 
ये भी पढ़ें
'बच्चन पांडे' के लिए जैकलीन फर्नांडिस ने ली टाइटरोप वाकिंग की ट्रेनिंग