• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Abhishek Bachchan, Aishwary Rai Bachchan
Written By

ऐश्वर्या की यह बात अभिषेक को सबसे ज्यादा पसंद

अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन ने कहा कि उन्हें अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में जो चीज सबसे अच्छी लगती है वह ऐश्वर्या का अपने करीबी लोगों से बिना किसी शर्त के प्यार करना है। 20 अप्रैल को अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी के नौ साल पूरे हो जाएंगे। अभिनेता ने ट्विटर पर प्रशंसकों के साथ बातचीत में अपनी सुपरस्टार पत्नी की जमकर तारीफ की। 
40 साल के अभिनेता से जब एक प्रशंसक ने पूछा कि उन्हें ऐश्वर्या की कौन की चीज सबसे अच्छी लगती है तो उन्होंने जवाब में लिखा, ‘‘वह लोगों से बिना किसी शर्त के प्यार करती हैं।’’ अभिषेक और ऐश्वर्या ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है जिनमें ‘ढाई अक्षर प्रेम के’, ‘कुछ ना कहो’, ‘गुरू’, ‘रावण’ शामिल हैं। अभिनेता ने कहा कि वह ऐश्वया के साथ फिर से पर्दे पर दिखना चाहेंगे।
 
अभिषेक से जब एक प्रशंसक ने ऐश्वर्या के साथ फिल्म में काम करने के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया, ‘‘मैं बिल्कुल करना चाहूंगा।’’(भाषा)