• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. 2.0, 3-D, Rajinikanth, Akshay Kumar
Written By

400 करोड़ रुपये में बनाई 3-D फिल्म और भारत में केवल 1500 3-D स्क्रीन्स

400 करोड़ रुपये में बनाई 3-D फिल्म और भारत में केवल 1500 3-D स्क्रीन्स - 2.0, 3-D, Rajinikanth, Akshay Kumar
रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है जिसमें लंबा वक्त लग रहा है। यही कारण है कि फिल्म को दिवाली के बजाय वर्ष 2018 में रिलीज किया जाएगा। 
 
इस फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये है और इसे 3डी फॉर्मेट में फिल्माया गया है। फिल्म के निर्माता असमंजस में है कि फिल्म क्योंकि भारत में केवल 1500 3-D स्क्रीन्स हैं। ऐसे में इसे 2-D फॉर्मेट में भी रिलीज करना पड़ सकता है। कोशिश की जा रही है कि भारत के कुछ और सिनेमाघर 3-D स्क्रीन्स में परिवर्तित हो जाएं। 
भारत के मुकाबले चीन में दस हजार 3-D स्क्रीन्स है, लिहाजा चीन के मार्केट पर भी '2.0' के मेकर्स की नजर है। इस फिल्म को भव्य तरीके से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज किया जाएगा। 
 
फिल्म में अक्षय कुमार खलनायक की भूमिका में हैं जबकि हीरो हैं रजनीकांत।
ये भी पढ़ें
मोनालिसा का 'पाकिस्तान में जय श्रीराम'