रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. Sonam Kapoor, Veere Di Wedding, Interview, Sawara Bhaskar

पसंदीदा फिल्म, स्वरा से दोस्ती और पढ़ाई के बारे में सोनम कपूर

पसंदीदा फिल्म, स्वरा से दोस्ती और पढ़ाई के बारे में सोनम कपूर - Sonam Kapoor, Veere Di Wedding, Interview, Sawara Bhaskar
वीरे दी वेडिंग के इंटरव्यू के दौरान सोनम कपूर कुछ असहज लग रही थीं। पूछने पर वह बोलीं "मेरे पीरियड का पहला दिन है इसलिए मुझे कुछ थकावट हो रही है। वैसे भी 'पैडमैन' फिल्म करने के बाद मैंने सोच बना ली है कि अगर कोई तकलीफ हो तो उसे बयां कर दो। इस मामले में छुपाने वाली तो कोई बात ही नहीं है।"
 
सोनम ने वेबदुनिया संवाददाता रूना आशीष को बताया कि "मैं अभी तक सिर्फ दो दिन ही ससुराल में रूक पाई। वैसे भी मुझे वो ससुराल जैसा नहीं लगता, वो तो मेरे लिए घर है। स्वरा भी वहां रहने आ चुकी हैं। स्वरा ने कहा भी कि कभी मैंने राजनीति जॉइन कर ली तो दिल्ली में मेरा भी एक घर होगा।"
 
ये फिल्म सहेलियों की दोस्ती के बारे में हैं। आपको अपने कॉलेज की सहेलियां याद हैं? 
मैं कॉलेज नहीं गई। मैंने दसवीं के बाद सिंगापोर से जूनियर कॉलेज किया था। मैं तब भी अवनी के कैरेक्टर की ही तरह संजीदा हुआ करती थी। हां, मेरा मां को बिलकुल पसंद नहीं आया था कि मैंने ग्रैज्यूएशन नहीं किया है।
 
वीरे दी वेडिंग कुछ ऐसी फिल्मों में से है जिसमें हीरोइनें ही फिल्म अपने कंधों पर ले कर चल रही हैं? 
पिछले 4-5 सालों में मैंने कई ऐसी फिल्में की हैं जो आम मेन स्ट्रीम हीरोइन नहीं कर सकती थी। आज से 15 साल पहले की हीरोइनें ऐसी फिल्म करने में डरती थीं। 
 
दोस्ती पर बनी कोई फिल्म आपको पसंद है? 
आनंद। मुझे लगता है कि राजेश खन्ना और अमिताभ की दोस्ती बहुत अच्छी थी। 


 
आपकी और स्वरा की दोस्ती कैसे हुई? 
मुझे याद नहीं, लेकिन मुझे स्वरा बहुत पसंद है क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में मुझे अपनी जैसी सोच वाली कोई नहीं मिली। वह बहुत बहादुर है और बहुत आदर्शो की बातें करती और मानती है। 
ये भी पढ़ें
मैं बहुत प्रेक्टिकल हूं : करीना कपूर खान