शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा अजय देवगन की थैंक गॉड का?
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शनिवार, 22 अक्टूबर 2022 (17:12 IST)

बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा अजय देवगन की थैंक गॉड का?

Box Office Prediction of Thank God starring Ajay Devgn | बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा अजय देवगन की थैंक गॉड का?
अजय देवगन (Ajay Devgn) की थैंक गॉड (Thank God) फिल्म दिवाली पर रिलीज हो रही है। उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) भी फिल्म में हैं। निर्देशक हैं इंद्र कुमार (Indra Kumar)। इंद्र कुमार अस्सी के दशक से फिल्में निर्देशित कर रहे हैं और अभी भी बॉलीवुड में टिके हुए हैं। ये बड़ी बात है। उनके समकालीन सारे निर्देशक चूक गए हैं। 
 
इंद्र कुमार कभी भी महान फिल्म बनाने का दावा नहीं करते। उन्होंने ज्यादातर हास्य फिल्में बनाई हैं। देखो, हंसो और भूलो। ये उनकी फिल्म का सार रहता है। दिल, बेटा, इश्क, मस्ती और धमाल सीरिज की सफल फिल्में उनके खाते में है। 
 
ट्रेलर को मिला मिक्स रिस्पांस 
थैंक गॉड (Thank God Box Office Prediction) के ट्रेलर में फिल्म की पूरी कहानी की झलक मिलती है। ड्रामे से कुछ लोगों को ठेस भी पहुंची है और इसका विरोध भी हुआ है। हालांकि मामला तूल नहीं पकड़ा। ट्रेलर (Thank God Box Office Prediction) को मिक्स रिस्पांस मिला है, लेकिन कॉमेडी होने के कारण ज्यादातर लोगों का झुकाव इस ओर हो सकता है। 
 
एडवांस बुकिंग खास नहीं 
थैंक गॉड (Thank God Box Office Prediction) की एडवांस बुकिंग खास नहीं हुई है। फिल्म छोटे शहरों में अच्छा व्यवसाय कर सकती है जहां पर एडवांस बुकिंग बहुत कम होती है। फिल्म (Thank God Box Office Prediction) की अवधि दो घंटे की है इसलिए ज्यादा शो में दिखाई जाएगी और इस वजह से भी कलेक्शन के मामले में यह फिल्म राम सेतु (Ram Setu) से पहले वीकेंड पर आगे रह सकती है। 
 
थैंक गॉड बनाम राम सेतु 
थैंक गॉड (Thank God Box Office Prediction) फिल्म भी हास्य फिल्म है, ये ट्रेलर देख पता चलता है। अक्सर दिवाली पर ऐसी फिल्में सफल रहती हैं क्योंकि त्योहार के अवसर पर लोग बजाय गंभीर फिल्मों के, हास्य फिल्में देखना पसंद करते हैं। ऐसे में राम सेतु (Ram Setu) की तुलना में थैंक गॉड (Thank God Box Office Prediction) के प्रति दर्शकों का स्वाभाविक रुझान हो सकता है और यह फिल्म रामसेतु की तुलना में अच्छी शुरुआत ले सकती है।  
ये भी पढ़ें
जब प्रभास ने रुकवा दी थी अपनी कथित गर्लफ्रेंड की शादी