बॉलीवुड 2015 : बॉक्स ऑफिस पर टॉप 10 मूवीज़
पेश है बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मुताबिक 10 टॉप हिंदी मूवीज़। इसमें सिर्फ भारत के सिनेमाघरों में किए गए कलेक्शन को आधार बनाया गया है। डब फिल्मों को शामिल नहीं करते हुए सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों को ही स्थान दिया गया है। इस लिस्ट में कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जो भले ही इस सूची में स्थान बनाने में कामयाब हो गई हों, लेकिन असफल रही हैं क्योंकि उनका कलेक्शन लागत की तुलना में कम है।
नंबर 10 : गब्बर इज़ बैक
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 86 करोड़ रुपये
नंबर 9 : सिंह इज़ ब्लिंग
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 90.25 करोड़ रुपये
नंबर 8 : बेबी
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 95.50 करोड़ रुपये
नंबर 7 : वेलकम बैक
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 97 करोड़ रुपये
नंबर 6 : एबीसीडी 2
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 105.74 करोड़ रुपये
नंबर 5 : दिलवाले
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 132.75 करोड़ रुपये (अभी सिनेमाघरों में चल रही है)
नंबर 4 : बाजीराव मस्तानी
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 136.50 करोड़ रुपये (अभी सिनेमाघरों में चल रही है)
नंबर 3 : तनु वेड्स मनु रिटर्न्स
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 152 करोड़ रुपये
नंबर 2 : प्रेम रतन धन पायो
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 207.40 करोड़ रुपये
नंबर 1 : बजरंगी भाईजान
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 320.34 करोड़ रुपये