सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. बिहार विधानसभा चुनाव 2015
  4. Nitish Kumar, Narendra Modi
Written By
Last Modified: गया , बुधवार, 14 अक्टूबर 2015 (17:37 IST)

नीतीश बोले, इसी 'बिजली' ने बनाया मोदी को पीएम...

नीतीश बोले, इसी 'बिजली' ने बनाया मोदी को पीएम... - Nitish Kumar, Narendra Modi
गया। बिहार में बिजली की उपलब्धता के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लगातार तंज पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि जिस बिजली को लेकर प्रधानमंत्री उन पर लगातार हमला कर रहे हैं, इसी बिजली ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने में अहम भूमिका निभाई है।
कुमार ने गया जिले के बेलागंज में महागठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अपनी चुनावी सभाओं में बार-बार कहते हैं कि बिजली में सुधार नहीं हुआ है जो हकीकत से कोसों दूर है।
 
उन्होंने दावा कि उनके मुख्यमंत्रित्वकाल में बिजली में हुए सुधार के कारण ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में केन्द्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनी।
 
उन्होंने लोकसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के समय हजारों गांवों में बिजली पहुंच गई थी, जिस गांव के लोग टेलीविजन नहीं देखते थे, वहां के लोग टीवी देखने लगे और टीवी पर भाजपा के प्रचार ‘अबकी बार मोदी सरकार’ चलने लगा।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के विज्ञापन ‘अबकी बार मोदी सरकार’ के प्रभावित होकर बच्चा-बच्चा कहने लगा मम्मी-पापा अबकी बार मोदी सरकार। इसी कारण लोगों ने भाजपा और नरेन्द्र मोदी के पक्ष में जमकर वोट दिया और मोदी प्रधानमंत्री बन गए। 
 
उन्‍होंने कहा, अब प्रधानमंत्री कहते हैं कि बिहार में बिजली का सुधार नहीं हुआ। प्रधानमंत्री को अपनी कई रैलियों में बिजली की उपलब्‍धता को लेकर पूछे गए प्रश्न हां में उत्तर भी मिला है। (वार्ता)