बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. Tarot Predictions For 2025 Aries
Last Updated : मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 (14:14 IST)

Tarot Card Predictions 2025: टैरो कार्ड राशिफल 2025, जानिए कैसा रहेगा मेष राशि का भविष्‍य

Tarot Card Predictions 2025:  टैरो कार्ड राशिफल 2025, जानिए कैसा रहेगा मेष राशि का भविष्‍य - Tarot Predictions For 2025 Aries

क्या वर्ष बदलने से बदलेगा आपका भाग्य... जानिए टैरो कार्ड से
 
Tarot Card 2025 : वर्ष 2024 अपने अस्ताचल की ओर अग्रसर है और नूतन वर्ष 2025 द्वार पर दस्तक दे रहा है। नवीन वर्ष के स्वागत के साथ ही जनमानस के मन में यह उत्कंठा होने लगी है कि नया वर्ष उनके जीवन में क्या परिवर्तन लाने वाला है। ज्योतिषाचार्यों की नए साल को लेकर गणनाएं उनकी इस उत्सुकता को और अधिक बल दे रहीं हैं। 
 
संसार में भविष्य संकेत प्राप्त करने की कई विधियां विद्यमान है, जिनमें सर्वाधिक प्राचीन है हमारा वैदिक ज्योतिष जिसमें ग्रह नक्षत्रों की चाल की गणना कर जातक के भविष्य का संकेत प्राप्त किया जाता है, किन्तु इसके अतिरिक्त भी कई ऐसी विधियां हैं जैसे- सामुद्रिक शास्त्र, हस्तरेखा, मुखदर्शन ज्योतिष, रमल एवं टैरो कार्ड इत्यादि जो जातक के भविष्य का संकेत करने में सक्षम व सफल है। अब यह आपकी आस्था व विश्वास पर निर्भर करता है कि आप अपने भविष्य का संकेत किस विधा से प्राप्त करना चाहते हैं। 
 
आज हम इन्हीं में से एक टैरो कार्ड के माध्यम से समस्त द्वादश राशियों का आगामी वर्ष 2025 का भविष्यफल 'वेबदुनिया' के पाठकों तक पहुंचाएंगे। यह एक श्रृंखलाबद्ध प्रक्रिया होगी, जिसमें आप क्रमश: एक से द्वादश तक सभी राशियों का भविष्यफल प्राप्त करेंगे। इसी श्रृंखला में प्रस्तुत है-
 
आज मेष राशि वाले जातकों का टैरो भविष्यफल 2025-
 
वर्ष 2025
कार्ड-The Fool
- मेष राशि वाले जातकों के लिए आने वाला वर्ष 2025 एक नई शुरुआत लेकर आने वाला है। यह वर्ष आपके जीवन में एक सकारात्मक मोड़ लेकर आने वाला है। आप अपने जीवन में नई ऊंचाईयों को प्राप्त करने की ओर अग्रसर होंगे। आपके जीवन कोई बड़ा सकारात्मक परिवर्तन आपकी प्रतीक्षा कर रहा है। यह वर्ष आपको प्रगति अपार संभावनाएं प्रदान करेगा लेकिन आपको अति-आत्मविश्वास से बचना होगा, अन्यथा आप लाभ के स्थान पर हानि उठाएंगे। यह वर्ष आपको सफलता के अनेक अवसर प्रदान करेगा। आपको इन अवसरों का लाभ उठाने में अपनी सम्पूर्ण बुद्धिमत्ता के साथ प्रयास करना होगा।

आपको अपनी श्रेष्ठता ग्रंथि (सुपरलिटि कॉम्पलेक्स) से बचकर छोटे से छोटे व्यक्ति की सलाह व मार्गदर्शन को ध्यानपूर्वक सुनना व समझकर उस पर अमल करना होगा, तभी आप यथोचित लाभ प्राप्त कर पाएंगे। यदि आपने अति-आत्मविश्वास में आकर अविवेकपूर्ण निर्णय लिए तो आपको लाभ के स्थान पर हानि होने की संभावना है। यदि आप विवेकपूर्ण चिंतन से सभी का परामर्श लेकर कार्य करेंगे, तो आप निश्चय ही आने वाले संघर्षों पर विजय प्राप्त करेंगे।
आर्थिक स्थिति-
कार्ड-SIX OF PENTACLES
मेष राशि वाले जातकों के लिए वर्ष 2025 आर्थिक रूप से समृद्धिदायक होगा। इस वर्ष भरपूर आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। आप आर्थिक रूप से सशक्त होंगे। आपको अचानक कोई धनलाभ होने की संभावना है। आपके लिए अपने धन का सदुपयोग करते हुए यथोचित पात्र की मदद करना श्रेयस्कर रहेगा। यह वर्ष आपके लिए धनागम की नई राहें खोलेगा।
 
स्वास्थ्य-
कार्ड-SIX OF CUPS
मेष राशि वाले जातकों के स्वास्थ्य की दृष्टि से वर्ष 2025 अच्छा रहेगा। आप स्वस्थ व प्रसन्न अनुभव करेंगे। आप अपनी पुरानी बीमारियों से मुक्त होंगे। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। आपका मन प्रसन्न व आनंदिन रहेगा। छोटी-मोटी बीमारियों को छोड़कर इस वर्ष आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। पुराने रोगों से मुक्ति प्राप्त होने का संकेत है।
 
आजीविका एवं शिक्षा-
कार्ड-TWO OF SWORDS
मेष राशि वाले जातकों को इस वर्ष अपने कर्मक्षेत्र में अवरोध व बाधाएं आने के संकेत हैं। व्यापारी वर्ग के लिए यह वर्ष व्यापार में उतार-चढ़ाव का संकेत दे रहा है। उन्हें यथोचित लाभ प्राप्त होने में कमी आएगी। नौकरीपेशा व्यक्तियों की पदोन्नति में अड़चनें आएंगी। कुछ जातकों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ सकती है अथवा नौकरी परिवर्तन करने की भी प्रबल संभावनाएं हैं।
 
रिश्ते व दाम्पत्य-
कार्ड-SEVEN OF WANDS
मेष राशि वाले जातकों का दाम्पत्य इस वर्ष बेहतर रहेगा। अविवाहितों को विवाह के अवसर प्राप्त होंगे। आपके अपने संबंधियों से रिश्ते मधुर व सहज रहेंगे। आपके लिए किसी एक रिश्ते पर अधिक ध्यान देना हानिकारक सिद्ध हो सकता है अत: सभी रिश्तों को समान सम्मान दें।
 
मेष राशि वाले जातकों के लिए सकारात्मक व नकारात्मक प्रतिशत (टैरो कार्ड अनुसार)
सकारात्मक- 50%, नकारात्मक- 50%
 
-ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया
प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र
सम्पर्क: [email protected]
 
ये भी पढ़ें
Mandala Puja 2024: सबरीमाला अय्यप्पा मंदिर में मंडला पूजा क्यों करते हैं?