• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. May 13 - May 19, Rashifal 2024

May 2024 Weekly Forecast: इस सप्ताह में किन राशियों का चमकेगा भाग्य, जानें नए सप्ताह का राशिफल

साप्ताहिक राशिफल : 13 से 19 मई

May 2024 Weekly Forecast: इस सप्ताह में किन राशियों का चमकेगा भाग्य, जानें नए सप्ताह का राशिफल - May 13 - May 19, Rashifal 2024
Weekly Horoscope 2024 : यहां अपने प्रिय पाठकों के लिए वेबदुनिया प्रस्तुत कर रहा हैं, मई महीने के नए सप्ताह 13 से 19 मई 2024 का साप्ताहिक भविष्‍यफल। यह सप्ताह क्या लेकर आया है मेष से मीन यानी 19 राशियों के लिए।जानें व्यापार, नौकरी, निवेश, यात्रा, धनलाभ, करियर, शिक्षा, शेयर मार्केट आदि के बारे में कैसा रहेगा जानें संपूर्ण राशिफल एक स्थान पर...
 
(साप्ताहिक राशिफल : 13 से 19 मई 2024 तक)

मेष 
(21 मार्च – 20 अप्रैल) 
एक नई ऊर्जा और उत्साह का अनुभव करेंगे।
फंड जुटाने से कंपनी और बिजनेस एक्सपैंड करने में मदद मिलेगी।
स्टॉक मार्केट में सोच-समझकर निवेश करने से लाभ होगा।
बैलेंस डाइट लेने से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
पार्टनर संग रिलेशनशिप स्ट्रांग रहेगा।
बातचीत करने से परिवार में चल रही गलतफहमी दूर होगी।
अकेडमिक फ्रंट पर स्टूडेंट्स खुद को अच्छी तरह रिप्रेजेंट करें।
दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करने से स्ट्रेस दूर होगा।
घर किराये पर देने से पहले पक्का एग्रीमेंट बनवा लें।
वीकेंड पर किसी हिल स्टेशन घूमने जाने का प्लान बन सकता है।
लकी नंबर- 3
लकी कलर- पीच
 
वृष 
(21 अप्रैल- 20 मई) 
इस वीक कोई बाधा आपको परेशान नहीं करेगी।
घर पर नन्हे मेहमान के आने से खुशियां आएगी।
निरंतर प्रयासों के कारण वजन घटाने में सफलता मिलेगी।
मजबूत रिलेशनशिप के लिए साथी के साथ रेगुलर डेट पर जाते रहें।
बिजनेस मार्केट को समझने के नए अवसर आपको मिलेंगे।
खराब बजट प्लानिंग से आपको फाइनेंशियल लॉस हो सकता है।
रास्ते में आने वाली चुनौतियां का सामना आपको स्वयं करना होगा।
प्रोजेक्ट जमा करने से पहले प्रूफरीड जरूर कर लें।
प्रॉपर्टी और जमीन से जुड़ा कोई भी फैसला सोच-समझकर लें।
वैकेशन पर कपल्स यादगार ट्रिप पर जा सकते हैं।
लकी नंबर- 1
लकी कलर- लाइट येलो
 
मिथुन 
(21 मई – 21 जून) 
प्रेशर हैंडल करने की काबिलियत के कारण फायदा मिलेगा।
किसी की सलाह लेकर ही स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करें।
इस सप्ताह अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें।
युवाओं को अरेंज मैरिज के अच्छे प्रपोजल आ सकते हैं।
फैमिली के साथ मिलकर घर के कार्यों में सहयोग करें।
जिम में पर्सनल ट्रेनर पर ज्यादा डिपेंडेंट ना रहें।
स्टूडेंट्स अपने लिए छोटे-छोटे टारगेट सेट करें।
लड़ाई-झगड़े के कारण प्रॉपर्टी की वैल्यू में गिरावट आ सकती है।
कोर्ट-कचहरी जाने की बजाय बैठकर मुद्दा सुलझाने की कोशिश करें।
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय फेक वेबसाइट्स से सावधान रहें।
लकी नंबर- 6 
लकी कलर- ब्राउन
 
कर्क 
(22 जून – 22 जुलाई) 
अपने मन में पॉजिटिव विचारों का संचार करें।
पसंदीदा बॉडी और मसल्स बनाने में कामयाबी मिलेगी।
सेविंग्स की अच्छी आदत के कारण फाइनेंशियल स्टेबिलिटी मिलेगी।
जीवनसाथी के साथ कुछ स्पेशल प्लान बना सकते हैं।
छोटे सदस्यों की उपलब्धि पर उनका उत्साहवर्धन करें।
प्रोफेशनल फ्रंट पर कस्टमर की संतुष्टि का ख्याल रखें।
स्टूडेंट्स प्रोजेक्ट के लिए रिसर्च वर्क बेहतर तरीके से करें।
घर में बदलाव के लिए थोड़ी रेनोवेशन करा सकते हैं।
लंबे सप्ताह के बाद वीकेंड पर ब्रेक लेकर घूमने जा सकते हैं।
पहाड़ी वादियों में घूमकर आपका मूड फ्रेश हो जाएगा।
लकी नंबर- 9
लकी कलर- मैजेंटा
 
सिंह
(23 जुलाई- 23 अगस्त)
ये सप्ताह समृद्धशाली और फलदायक साबित होगा।
घर में शादी समारोह के दौरान खुलकर एन्जॉय करेंगे।
फाइनेंशियल मैनेजमेंट के लिए नया बैंक अकाउंट ओपन कराएं।
वर्कप्लेस पर सभी चीजों की डेटा एंट्री करके चलें।
जरूरी प्रोजेक्ट कंप्लीट करने में जल्दबाजी ना करें।
रेगुलर ट्रेनिंग और एक्सरसाइज से मसल्स की स्ट्रेन्थ बढ़ेगी।
साथ में समय बिताने से कपल्स के बीच बॉन्ड मजबूत होगा।
दूसरों की सलाह मानने से छात्रों में इंप्रूवमेंट आएगी।
प्रॉपर्टी विवाद के कारण थोड़ा तनाव महसूस कर सकते हैं।
नेचर के करीब रहने से आप अच्छा फील करेंगे।
लकी नंबर- 8
लकी कलर- पर्पल
 
कन्या 
(24 अगस्त- 23 सितंबर) 
अच्छी कस्टमर सर्विस देने से ग्राहकों का विश्वास बढ़ेगा।
ये सप्ताह आपके लिए शानदार और मजेदार रहने वाला है।
टैक्स सिस्टम को अच्छे से समझने की कोशिश करें।
घर में चल रहे मनमुटाव दूर होंगे और खुशियां बढ़ेगी।
पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करने से रिलेशनशिप में मजबूती आएगी।
बिना सलाह के हेल्थ सप्लीमेंट्स लेना नुकसानदेय हो सकता है।
स्टूडेंट्स लंबे लक्ष्यों के लिए खुद को मोटिवेट करें।
प्रॉपर्टी मैटर्स में अचानक कोई समस्या आ सकती है।
सड़क पर ड्राइविंग के दौरान सतर्क रहें।
लकी नंबर- 5
लकी कलर- ऑल शेड्स ऑफ ग्रीन
 
तुला 
(24 सितंबर- 23 अक्टूबर) 
कई नए अवसर आपका इंतजार कर रहे हैं।
फिजिकल हेल्थ के साथ-साथ मेंटल हेल्थ को भी प्राथमिकता दें।
सही जगह निवेश करने से आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी।
बातचीत करने से भाई-बहन के बीच झगड़े दूर होंगे।
पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं।
ऑफिस में वर्क असाइन करने से मैनेजमेंट अच्छा होगा।
स्टूडेंट्स परीक्षा के लिए सही स्टडी मैटेरियल से पढ़ाई करें।
घर में सुरक्षा को लेकर थोड़ी चिंता बढ़ सकती है।
अतिरिक्त सिक्योरिटी फीचर्स लगवाने से समस्या दूर होगी।
पसंदीदा हॉलीडे डेस्टिनेशन वाली जगह ट्रिप पर जा सकते हैं।
लकी नंबर- 4
लकी कलर- ग्रे
 
वृश्चिक 
(24 अक्टूबर – 22 नवंबर) 
इस हफ्ते कड़ी मेहनत का अच्छा फल आपको मिलेगा।
प्रोफेशनल फ्रंट पर थोड़ा गैप लेकर अपनी मीटिंग्स शेड्यूल करें।
घर में सेलिब्रेशन या जश्न का माहौल बना रहेगा।
पारिवारिक रीति-रिवाज युवा पीढ़ी को पसंद आएंगे।
रिलेशनशिप बेटरमेंट के लिए पार्टनर की गलतियों को नजरअंदाज करें।
अच्छी हेल्थ के लिए अपने वर्कआउट में बदलाव करते रहें।
गलत स्टॉक्स खरीदने से आर्थिक नुकसान हो सकता है।
छात्र अपना सिलेबस अच्छे से समझकर ही पढ़ाई शुरू करें।
प्रॉपर्टी खरीदने में कुछ बाधाओं के कारण देरी हो सकती है।
वैकेशन के लिए एडवांस में बुकिंग कराने से समस्या नहीं होगी।
लकी नंबर- 22
लकी कलर- रॉयल ब्लू
 
धनु 
(23 नवंबर – 21 दिसंबर)
कुछ बड़ी सफलताएं मिलने की उम्मीद है।
दूसरों का विश्वास जीतने के लिए उसकी बातें अपने तक रखें।
प्रोफेशनल फ्रंट पर ईमानदारी के साथ काम बहुत जरूरी है।
परिवार के बुजुर्ग सदस्यों की सेहत को नजरअंदाज ना करें।
जीवनसाथी के साथ टाइम स्पेंड करें।
मेंटल स्ट्रेस दूर करने के लिए मन को दूसरे कामों में डाइवर्ट करें।
आर्थिक समस्याओं से बचने के लिए फाइनेंशियल रिकॉर्ड्स क्लियर रखें।
पढ़ने वाले छात्र अपना टाइम टेबल बनाएं और उसे फॉलो करें।
प्रॉपर्टी की तलाश कर रहे लोग किश्तों पर घर खरीद सकते हैं।
मकान खरीदते समय सेफ्टी मेजर्स का खास ध्यान रखें।
लकी नंबर- 11
लकी कलर- क्रीम
 
मकर 
(22 दिसंबर – 21 जनवरी) 
आपकी मेहनत और समर्पण का फल इस सप्ताह मिल सकता है।
अच्छी फिटनेस के लिए कुछ हेवी एक्सरसाइज ट्राई करनी होगी।
जीवनसाथी के साथ मजेदार और यादगार टाइम स्पेंड करेंगे।
घर के बड़े सदस्यों की सलाह आपके काफी काम आ सकती है।
बिना सोचे-समझे नई कंपनियों में निवेश करने से बचें।
लोगों के साथ अपने संपर्क बढ़ाने की कोशिश करें।
संपर्क बनाने से आपको जॉब के नए अवसर मिलेंगे।
अच्छे करियर के लिए छात्र अभी से अपना लक्ष्य निर्धारित करें।
कोई पुश्तैनी संपत्ति या प्रॉपर्टी जल्द आपके नाम हो सकती है।
गर्मियों में वैकेशन मनाने के लिए हिल स्टेशन परफेक्ट रहेगा।
लकी नंबर- 17
लकी कलर- सिल्वर
 
कुंभ  
(22 जनवरी- 19 फरवरी) 
इस सप्ताह अपने अंदर कुछ पॉजिटिव डेवलपमेंट्स आप देखेंगे।
कोई बड़ी उपलब्धि आपको मिलने की संभावना है।
करियर फ्रंट पर अच्छी डील के लिए मोलभाव करना जरूरी है।
फाइनेंशियल मैनेजमेंट के लिए किसी ब्रोकरेज की मदद लें।
भविष्य को लेकर बहुत अधिक तनाव लेना ठीक नहीं है।
ज्यादा स्ट्रेस से आपकी रिलेशनशिप पर इफेक्ट पड़ सकता है।
बैठकर बातचीत करने से परिवार में चल रहे मतभेद दूर होंगे।
बॉडीबिल्डिंग एक्सरसाइज को अपने वर्कआउट रूटीन में शामिल करें।
मेडिटेशन करने से स्टूडेंट्स की लर्निंग स्किल्स बढ़ेगी।
खानदानी संपत्ती मिलने से आपको गर्व महसूस होगा।
छुट्टियों में बच्चों के साथ समुद्र किनारे घूमने जा सकते हैं।
लकी नंबर- 6
लकी कलर- मैजेंटा
 
मीन 
(20 फरवरी – 20 मार्च) 
प्रोफेशनल फ्रंट पर अपनी क्रिएटिविटी स्किल्स को बढ़ाएं।
प्लानिंग के साथ चलने पर सभी समस्याएं दूर हो जाएगी।
व्यापारियों को ट्रेड एक्टिविटी में अच्छा मुनाफा हो सकता है।
पार्टनर के साथ रिश्ते मजबूत करने का प्रयास करें।
फैमिली के साथ मिलकर कोई बड़ी प्लानिंग कर सकते हैं।
जिम में कसरत करते समय एक रूटीन को फॉलो करना जरूरी है।
निरंतर प्रयासों से स्टूडेंट्स को अकेडमिक फ्रंट पर कामयाबी मिलेगी।
प्रॉपर्टी बेचने से पहले उसका सही मूल्यांकन करना जरूरी है।
छुट्टियों में कुछ नई जगह एक्सप्लोर करने जा सकते हैं।
लकी नंबर- 11
लकी कलर- येलो
 
ये भी पढ़ें
गंगा सप्तमी का त्योहार क्यों मनाया जाता है, जानिए महत्व