मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. kumbh Horoscope
Written By

कुंभ- सकारात्मक सोच रखने से समस्या हल होगी

कुंभ- सकारात्मक सोच रखने से समस्या हल होगी - kumbh Horoscope
जब आप अपनी वर्तमान स्थिति की दूसरों की स्थिति से तुलना करेंगे तो असंभव है कि आपको जलन या दुख न हो, लेकिन सकारात्मक सोच आपको इस समस्या से निकाल लेगी। नया बॉस अपने हिसाब से काम करवा सकता है। शैक्षणिक स्तर पर आवश्यक होगा कि आप अपने मन की सभी शंकाओं को दूर कर लें। निवेश को लेकर ज्यादा माथापच्ची हो सकती है, लेकिन आप सोच-समझकर ही काम को अंजाम देंगे।
 
शुभ अंक : 2
 
ये भी पढ़ें
Navratri Seventh Day Kalratri Devi : मां दुर्गा की सातवीं शक्ति है कालरात्रि, पढ़ें देवी का मंत्र और कथा