नए स्रोत से धनलाभ मिल सकता है। थोड़ा आलस्य जरूर आपके काम में बाधक बनेगा। व्यापार या नौकरी में लाभ के मौके मिलने वाले हैं, कॉमर्स या मीडिया में जुड़े विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी। इस सप्ताह लाभदायक मामलों के साथ अच्छी शुरुआत होगी और सप्ताह के अंत-अंत तक आप किसी जटिल विवाद से बाहर निकल जाएंगे।