वैशाख महीने में करें भगवान विष्णु की आराधना (पढ़ें अपनी राशिनुसार)
* श्रीहरि विष्णु का प्रिय माह है वैशाख, ऐसे करें आराधना
ॐ विश्वं विष्णुर्वषट्कारो भूतभव्यभवत्प्रभु:।
भूतकृभ्दूतभृभ्दावों भूतात्मा भूतभावन:।।
हिन्दू नववर्ष का प्रारंभ चैत्र माह से होता है अर्थात चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस अर्थात गुड़ी पड़वा से प्रारंभ होकर फाल्गुन की पूर्णिमा तक रहता है। इन 12 महीनों में वैशाख, श्रावण व कार्तिक विशेष पुण्य कार्य करने वाले होते हैं।
वैशाख में भगवान विष्णुजी की आराधना महत्वपूर्ण है। इस माह में विष्णुजी की आराधना विशेष फलदायक होती है। विष्णुजी के साथ वैशाख में पूरे माह शालिग्राम, चांदी के बिल्वपत्र, चांदी की तुलसी, दक्षिणमुखी शंख एवं गोमती चक्र- इन पांचों को लाल कपड़े में रखकर पूजन करना चाहिए 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' का जप करते हुए।
अपनी राशि अनुसार श्रीनारायण का स्मरण करते हुए पूजन करें, आपके मनोरथ अवश्य पूर्ण होंगे। आइए जानें...
मेष : 'ॐ नारायणाय नम:'
वृषभ : 'ॐ षट्कारो नम:'
मिथुन : 'ॐ मित्राय नम:'
कर्क : 'ॐ हरिहर नम:'
सिंह : 'ॐ परमात्मने नम:'
कन्या : 'ॐ विश्वं नम:'
तुला : 'ॐ विश्वरूपाय नम:'
वृश्चिक : 'ॐ मोक्षदाय नम:'
धनु : 'ॐ बलभाय नम:'
मकर : 'ॐ वामनदेवाय नम:'
कुम्भ : 'ॐ अनंताय नम:'
मीन : 'ॐ भक्तवत्सलाय नम:' ।