swapna shastra: सपने में यदि नजर आएं ये 3 चीजें तो समझो अमीर बनने वाले हो
Highlights
अमीर बनने का संकेत देते हैं ये स्वप्न।
किन चीजों के सपनों से आप बनेंगे अमीर जानें।
सपनों से जानें अमीर होने के संकेत।
Dream Interpretation in Hindi : रात्रि में नींद के समय हम रोजमर्रा के जीवन से संबंधित अनेक स्वप्न देखते हैं। इनमें से कुछ अच्छे तो कुछ बुरे भी होते हैं। यदि हम अच्छा स्वप्न देखते हैं तो प्रफुल्लित हो जाता है। इसके उलट यदि बुरा सपना देखते है, तो मन में बुरे-बुरे खयाल आते है और नकारात्मकता भी बढ़ती हैं। आज स्वप्न फल की इसी कड़ी में हम बात करने वाले उन 3 सपनों के बारे में, जो आपको अपार धन-संपत्ति देने या अमीर बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं।
आइए जानते हैं यहां अमीरी से जुड़ीं उन 3 चीजों के बारे में....
1. झाड़ू : धार्मिक और ज्योतिष शास्त्र में माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है। यह देवी अपार धन, सुख-समृद्धि और अमीर बनाने वाली मानी गई है। हिन्दू धर्म में झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। अत: यदि आप सपने में झाड़ू देखते हैं या अपने घर के आसपास सुबह-सुबह किसी को झाड़ू लगाते हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह कहा जा सकता हैं कि जल्द ही आपके घर मां लक्ष्मी की अपार कृपा बरसने वाली है और आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
2. बारिश : अगर आप अपने सपने में बारिश होते हुए देखते हैं तो यह एक शुभ संकेत समझा जा सकता है। साथ ही आप सपने में खुद को बाढ़ में तैरते हुए देखते हैं तो इसका मतलब आपके आसपास और घर का वातावरण सुखद होने की सूचना है। इतना ही नहीं यदि आप सड़कों पर बरसात होते हुए स्वप्न देखते हैं तो यह आपको जीवन में सफलता, शुभ समाचार तथा अपार धन प्राप्ति का संकेत देता है तथा आगामी समय में आप अमीर बनेंगे, यह दर्शाता है।
3. चंद्र : यदि आप सपने में ऐसी जगह से चांद के दर्शन कर रहे हैं, जहां पर समुद्र तट हो तो यह आपको सौभाग्य प्राप्ति का संकेत देता है। इतना ही नहीं सपने में चांद का दिखाई देने का अर्थ आने वाले समय में मान-सम्मान, प्रतिष्ठा, अपार धन और ख्याति प्राप्त होने का संकेत समझा जाता है। इसका एक अर्थ आप शीघ्र ही अमीर बनने वाले हैं, ऐसा माना जा सकता है।
यदि आप भी उपरोक्त में से किसी एक का भी स्वप्न देखते हैं तो इसका स्वप्न फल आपको अमीरी के रूप में मिल सकता हैं यानि की आपके घर शीघ्र ही अपार धन संपदा आने की पूर्व सूचना मानी जा सकती है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।