• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. Surya Grahan ke baad kya kare
Written By

Solar eclipse 2019 : ग्रहण के तुरंत बाद क्या करें, जानिए यहां

Solar eclipse 2019 : ग्रहण के तुरंत बाद क्या करें, जानिए यहां - Surya Grahan ke baad kya kare
सूर्यग्रहण 2019 : ग्रहण के बाद क्या करें, जानिए 9 खास बातें

 
आज साल का अंतिम सूर्यग्रहण है। आइए जानें ग्रहण के बाद क्या करें

 
* ग्रहण के पहले और ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करें।
 
* पवित्र नदियों और संगमों में स्नान करें।
 
* ग्रहण खत्म होने के बाद मंदिर और घरों की सफाई करें। 
 
* साथ ही भगवान के वस्त्र आदि की भी सफाई करके उन्हें नए वस्त्र पहनाएं।
 
* ईश्वर की आराधना करें।
 
* ग्रहण के बाद गायों को घास, पक्षियों को अन्न, जरूरतमंदों को वस्त्रदान से अनेक गुना पुण्य प्राप्त होता है।
 
* ग्रहण के उपरांत गरीबों को दान करें।
 
* मान्यतानुसार गर्भवती स्त्रियों को भी ग्रहण के बाद स्नान करना चाहिए। ऐसा नहीं करने से शिशु को त्वचा संबंधी परेशानियां आ सकती हैं।
 
 
* मान्यता है कि सामान्य दिन से ग्रहण में किया गया पुण्य कर्म (जप, ध्यान, दान आदि) 1 लाख गुना और सूर्यग्रहण में 10 लाख गुना फलदायी होता है। यदि गंगाजल पास में हो तो चंद्रग्रहण में 1 करोड़ गुना और सूर्यग्रहण में 10 करोड़ गुना फलदायी होता है।

ये भी पढ़ें
गजब के फायदे देता है दूध के साथ शहद, इन 5 बीमारियों को भी करेगा दूर