• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. shubh yatra ke upay
Written By

शुभ यात्रा के लिए दिन के अनुसार करें उपाय

शुभ यात्रा के लिए दिन के अनुसार करें उपाय - shubh yatra ke upay
* रविवार- यात्रा प्रारंभ करते समय शकर अथवा उससे बने पदार्थ खाकर या घी अथवा उससे बने पदार्थ सेवन कर यात्रा करें तो सफलता मिलती है। यदि घी-शकर दोनों से संयुक्त व्यंजन का सेवन किया जाए तो सफलता मिलने की संभावना प्रबल होती है।
 
* सोमवार- दुग्ध या उससे बने पदार्थ या खीर खाकर अथवा दर्पण में देखकर, मस्तक पर तिलक कर यात्रा करें। दोनों उपाय कर यात्रा करें तो शुभ संभावना में बहुत वृद्धि होती है। पान खाकर निकलें या फिर किसी पौधे में पानी डालकर निकलें तो यात्रा चार गुना अधिक शुभ होती है। 
 
* मंगलवार- गुड़ या उससे बने व्यंजन का सेवन कर यात्रा करें।
 
* बुधवार- तिल या उससे निर्मित पदार्थ या राई डाले हुए पदार्थ का सेवन करें। 
 
* गुरुवार- दही या उससे बने पदार्थ या मिठाई खाकर या राई चबाकर यात्रा  करने से अनुकूलता आती है।
 
* शुक्रवार- दही या उससे बने पदार्थ का सेवन करके यात्रा करने से अनुकूलता आती है।
 
*शनिवार-  तिल या उससे बने पदार्थ, खिचड़ी या उड़द से तैयार पदार्थ खाकर यात्रा करने से अनुकूलता आती है।
ये भी पढ़ें
घर में न हो सब्जी, तो बनाएं 7 स्वादिष्ट व सेहतमंद चीजें