गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. shubh Muhurat tulsi vivah
Written By

देवउठनी एकादशी 2020 : आज है तुलसी पूजन, जानिए किस शुभ समय में करें तुलसी विवाह

देवउठनी एकादशी 2020 : आज है तुलसी पूजन, जानिए किस शुभ समय में करें तुलसी विवाह - shubh Muhurat tulsi vivah
आज 25 नवंबर 2020 कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी है। इस दिन को देवउठनी एकादशी, देवोत्थान एकादशी, देव प्रबोधिनी एकादशी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन शालिग्राम जी के साथ तुलसी विवाह संपन्न किया जाता है। 
 
आइए जानें वर्ष 2020 के तुलसी विवाह का शुभ मंगलकारी समय 
 
साल 2020 में देवउठनी एकादशी 25 नवंबर 2020 बुधवार को मनाई जाएगी।
 
एकादशी तिथि प्रारंभ- 25 नवंबर, बुधवार, सुबह 2:42 बजे से
 
एकादशी तिथि समाप्त- 26 नवंबर, गुरुवार, सुबह 5:10 बजे तक
 
द्वादशी तिथि प्रारंभ- 26 नवंबर, गुरुवार, सुबह 05 बजकर 10 मिनट से
 
द्वादशी तिथि समाप्त- 27 नवंबर, शुक्रवार, सुबह 07 बजकर 46 मिनट तक
 
सामान्य पूजा शुभ समय- सुबह 6:00 से 9:11 
 
तुलसी विवाह शुभ समय : शाम 5:00 से 6:30 तक
 
राहुकाल- दोप. 12:00 से 1:30 बजे तक (इस समय पूजा न करें) 
तुलसी पूजन 2020 : देवउठनी ग्यारस की 20 बातें बहुत काम की हैं
एकादशी : जरुर करें इस दिन ये 11 काम, जीवन के सारे सपने होंगे आसान
 पवित्र तिथि है देवउठनी एकादशी, इस दिन ये 11 काम कतई न करें वरना पछ्ताएंगे
तुलसी विवाह की सबसे सरल विधि, घर पर ऐसे करें पूजन और विधान
देवउठनी एकादशी पर पढ़ें मां तुलसी के यह 8 पवित्र नाम
देवउठनी एकादशी पर पढ़ें श्री तुलसी चालीसा, मिलेगा सेहत और सौभाग्य का वरदान
नमो नमो तुलसी महारानी, इस मधुर स्तुति से करें Tulsi पूजन
श्री तुलसी जी की आरती : जय जय तुलसी माता, सब जग की सुख दाता
ये भी पढ़ें
वजन घटाने के लिए यह Detox Water है बेहद फायदेमंद, जरूर करें Try