गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. shadi ke liye upay aur totke
Written By

इस साल तो शादी होकर ही रहेगी, गुरुवार के यह 6 विवाह टोटके देंगे कामयाबी

इस साल तो शादी होकर ही रहेगी, गुरुवार के यह 6 विवाह टोटके देंगे कामयाबी - shadi ke liye upay aur totke
अगर आप चाहते हैं कि इस साल आपकी शादी पक्की हो जाए तो हम आपको बता रहे हैं गुरुवार  के दिन आजमाए जाने वाले अचूक टोटके... 
 
विवाह योग्य युवक-युवती जिस पलंग पर सोते हैं, उसके नीचे लोहे की वस्तुएं या कबाड़ नहीं रखना चाहिए। इससे विवाह में बाधाएं आती हैं। 
 
हर गुरुवार और पूर्णिमा पर वट वृक्ष की 108 परिक्रमा करें। गुरुवार को वट वृक्ष, पीपल, केले के वृक्ष पर जल अर्पित करें। 
 
जिन लोगों को शीघ्र विवाह की कामना हों, उन्हें हर गुरुवार के दिन गाय को दो आटे के पेड़े पर थोड़ी सी हल्दी लगाकर खिलाना चाहिए। साथ ही, थोड़ा सा गुड़ और चने की दाल गाय को खिलाएं। 
 
अगर लड़की की शादी में कोई बाधा आ रही है तो 5 नारियल ले लें और शिवलिंग के आगे रख कर ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः, मंत्र का पांच माला जाप करें... जाप के बाद पांचों नारियल शिवलिंग पर चढ़ा दें। 
 
रोज शिव-पार्वती की एक साथ पूजा करने से भी विवाह से संबंधित इच्छा पूरी हो सकती हैं। शिवलिंग पर कच्चा दूध, बिल्व पत्र, अक्षत आदि चढ़ाकर पूजा करनी चाहिए।

हर गुरुवार पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए। भोजन में केसर का सेवन करने से विवाह शीघ्र होने की संभावनाएं बनती हैं। 

ये भी पढ़ें
ज्योतिष के अनुसार सूर्य की खास विशेषताएं, जो आप नहीं जानते होंगे...