रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Paush Purnima
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 जनवरी 2022 (11:28 IST)

पौष माह की पूर्णिमा के दिन करें ये 5 कार्य, होगी मनोकामना पूर्ण

पौष माह की पूर्णिमा के दिन करें ये 5 कार्य, होगी मनोकामना पूर्ण - Paush Purnima
Paush Purnima 2022: पौष माह की पूर्णिमा 17 जनवरी 2022 सोमवार को मनाई जाएगी। इस पूर्णिमा के बाद माघ माह प्रारंभ हो जाएगा। शास्त्रों में पौष माह की पूर्णिमा का महत्व बताया गया है। आओ जानते हैं कि इस दिन ऐसे कौनसे कार्य करना चाहिए कि संकट मिटे और पुण्य की प्राप्ति होगी।
 
 
1. सूर्य को अर्घ्य दें : इस दिन सूर्य देव को अर्घ्य देने का विशेष महत्व बतलाया गया है, क्योंकि सूर्य मकर में होकर संपूर्ण धरती पर सकारात्मक प्रभाव देता है। पौष पूर्णिमा के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करके नारंगी और हल्के लाल रंग के वस्त्र धारण करके सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित करना चाहिए। 
 
2. सूर्य उपासना : पौष माह में नियमित सूर्यदेव की उपासना करने से वर्षभर सेहत अच्छी बनी रहती है और पूर्णिमा के दिन सूर्य आराधना करने से भाग्य भी सूर्य की भांति चमकता है।
 
3. स्नान : ऐसा कहा जाता है कि पौष मास के समय में किए जाने वाले धार्मिक कर्मकांड की पूर्णता पूर्णिमा पर स्नान करने से सार्थक होती है। इस दिन तिल से स्नान करने से दुर्भाग्य दूर होता है और सौंदर्य प्राप्त होता है। स्नान से पूर्व वरुणदेव को प्रणाम करें और स्नान के पश्‍चात भगवान मधुसूदन की पूजा करके उन्हें नैवेद्य अर्पित करें।
 
4. दान : पौष पूर्णिमा कर चावल और दूध का दान करना शुभ माना जाता है। इसके अलावा सीधा और वस्त्र दान करने से भी पुण्य की प्राप्त होती है। चावल का दान करने से कुंडली में चंद्र दोष दूर होता है। दान में तिल, गुड़, कंबल और ऊनी वस्त्र विशेष रूप से देने चाहिए।
 
5. तर्पण : इस दिन पितरों के निमित्त नदी के किनारे तर्पण करने से पितरों को मुक्ति मिलती है और वे प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं। इस दिन हाथ में जल के साथ ही कुश लेकर पितृ तर्पण करने से पितृ प्रसन्न होते हैं।
ये भी पढ़ें
बुध की मकर राशि में वक्री चाल, जानिए किसकी चमकेगी नौकरी और किसको मिलेगा व्यापार में लाभ