शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Jail dosh rajdand yog
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 सितम्बर 2022 (15:17 IST)

क्या कुंडली में जेल जाने का योग हो तो क्या जेल का खाना खाने से दोष नष्ट हो जाता है?

क्या कुंडली में जेल जाने का योग हो तो क्या जेल का खाना खाने से दोष नष्ट हो जाता है? - Jail dosh rajdand yog
हाल ही में एक खबर वायरल हो रही है कि सहारनपुर में नेताओं की विशेष डिमांड पर जेल में बनी दाल-रोटी भेजी जा रही है। खबरों के अनुसार यह बताया जा रहा है कि जिन नेताओं की कुंडली में ज्योतिषियों ने जेल जाने का बताया है, उसका प्रभाव कम करने या जेल जाने से बचने के लिए जेल में बनी दाल-रोटी मंगाई जा रही है।
 
मामला बड़ा विचित्र बताया जा रहा है। दरअसल, एक नेताजी ने ज्योतिषाचार्य को कुंडली दिखाई तो ज्योतिषाचार्य ने जेल दोष होने की बात कही। इसके कुछ दिनों बाद ही उन नेताजी के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज हो गया। इस घटना से नेताजी को ज्योतिषाचार्य की जेल दोष वाली बात पर विश्वास हो गया और अब वह इससे बचने के लिए या जेल दोष को कम करने के लिए जेल अधिकारियों से निवेदन कर जेल में बनी दाल-रोटी घर मंगाकर खा रहे हैं। यह एक मामला नहीं है और भी कई नेताओं की कुंडली में यह दोष होने से कई नेता अब इससे बचने के उपाय कर रहे हैं।
यह भी कहा जा रहा है कि एक रात खुद ही जेल जाकर कैद रहने से यह इस दोष से मुक्ति मिल सकती है या यह दोष कम हो सकता है। कुछ ज्योतिषाचार्यों उपाय बता रहे हैं कि जेल की रोटी खा लो या एक दिन जेल की बैरक में रात गुजार लो। इससे जेल के डर से मुक्ति मिल जाएगी। जेल दोष भी कम हो जाएगा।
 
हमने इस संबंध में हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट हेमंत रिछारियाजी से बात की तो उन्होंने कहा कि यह शास्त्र सम्मत नहीं है कि जेल की रोटी खाने या एक दिन जेल में रात गुजारने से यह दोष दूर हो जाएगा या कम हो जाएगा। यदि आपने एक दिन जेल में रहकर रात गुजार ली तो यह तो सिद्ध ही हो गया कि आपके जेल जाने का योग था। दूसरी बात यह कि कुंडली में राजदंड योग होता है जो कि कई प्रकार का होता है। जैसे किसी को जुर्माना देना होगा किसी को जेल जाना होगा। 
 
इस राजदंड से बचने के लिए ग्रहों की शांति का उपाय करना होता है। इससे राजदंड का असर कम हो जाता है। हर व्यक्ति की कुंडली में यह दोष अलग-अलग प्रकार से प्रभाव डालता है। इसे द्वादश भाव से देखा जाता है। इस भाव में जिस तरह के ग्रह हैं उस तरह का ही उसका प्रभाव होगा। प्रत्येक की कुंडली में एक ही तरह का योग बने यह जरूरी नहीं। सभी का ग्रहाधिपति लग्न के अनुसार बदलेगा। ऐसे में इस तरह के उपाय बताना या उपाय करना शास्त्र सम्मत नहीं है।
 
कुंडली में 12वें भाव में यदि मंगल क्रूर का होकर बैठा है तो जातक को कंगाल होकर राजदंड भोगना होता है। इसी तरह ग्रहों की स्थिति के अनुसार यह दंड माना गया है। लेकिन यदि आपके दूसरे ग्रह उच्च के हैं तो आपको राजदंड से वे ग्रह ही बचा लेते हैं। ज्योतिष शास्त्र अनुसार कुंडली के आठवें मतांतर से बारहवें भाव से कारावास तथा सजा का विचार किया जाता है। यहां पर शनि, राहु, केतु और मंगल ही तय करते हैं कि जातक जेल जाएगा या नहीं या जेल जाने के योग से बचेगा या नहीं।
ये भी पढ़ें
Shardiya navratri 2022 : दुर्गा नवमी की पूजा के शुभ मुहूर्त और चौघड़िया