शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. Grah Pravesh
Written By

नए घर में गृह प्रवेश कब करें, जानिए विशेष मुहूर्त

Grah Pravesh
गृह प्रवेश के मुहूर्त


 
गृह प्रवेश सूर्य के उत्तरायन में करना शुभ होता है। गृह प्रवेश करते समय शुभ तिथि, वार, नक्षत्र एवं महीना कौन-सा हो, आइए इसे जानें- 
 
माह : गृह प्रवेश वैशाख, ज्येष्ठा, श्रावण, कार्तिक, मार्गशीर्ष, माघ, फाल्गुन मास में करना शुभ होता है।
 
नक्षत्र : तीनों उत्तरा- उत्तराषाढ़ा, उत्तरा फाल्गुनी, उत्तरा भाद्रपद, रोहिणी, मृगशिरा, चित्रा, अनुराधा, रेवती शतभिषा, पुष्य, स्वाति और धनिष्ठा नक्षत्र गृह प्रवेश में शुभ फलदायी होते हैं।
 
कब न करें : चैत्र, आषाढ़, भाद्रप्रद, अश्विनी, पौष मास में गृह प्रवेश नहीं करते हैं।