गणेशोत्सव विशेष : गणेश स्थापना के शुभ मुहूर्त...
श्री गणेश जयंती सोमवार, 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के साथ मनाई जाएगी। चतुर्थी रविवार सायं 6.54 मिनट से सोमवार रात्रि 9.09 तक रहेगी।
इसी दिन सुबह 8.02 मिनट से रात्रि 9.09 तक भद्रा भी रहेगी। तुला के चन्द्र में भद्रा का निवास पाताल में होने के कारण यह पृथ्वी पर प्रभावी नहीं होगी। जो लोग इसे फिर भी मानें, तो इसके शुरू होने से पहले या रात्रि 8.16 मिनट बाद शुभ मुहूर्त कार्य कर सकते हैं।
शुक्ल पक्ष चतुर्थी में दिन की भद्रा को शुभ माना गया है। इसी दिन कलंक चतुर्थी भी है जिसमें चन्द्र दर्शन से दोष लगता है।
गणेश स्थापना के शुभ मुहूर्त हैं-
* अमृत 6.10-7.44
* शुभ 9.17-10.51
* लाभ 15.32-17.05
* अमृत 17.05- 18.39
अभिजीत मुहूर्त 12.00-12.51।