Eclipse in year 2020 : साल 2020 में कितने ग्रहण होंगे, भारत में कितने दिखेंगे
आइए जानते हैं आने वाले साल 2020 में कितने सूर्यग्रहण और कितने चंद्रग्रहण लगने वाले हैं?
साल 2020 के सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण
पहला चंद्रग्रहण
10 जनवरी को लगा, जो भारत में देखा गया।
दूसरा चंद्रग्रहण
साल 2020 का दूसरा चंद्रग्रहण 5 जून को लगा, इस चंद्रग्रहण की दृश्यता भारत में रही।
तीसरा चंद्रग्रहण
5 जुलाई 2020 को पड़ेगा।
चौथा चंद्रग्रहण
30 नवंबर को साल का आखिरी चंद्रग्रहण पड़ेगा, यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा।
पहला सूर्यग्रहण
21 जून को लगने वाला है, भारत में दिखाई देगा।
दूसरा सूर्यग्रहण
14 दिसंबर 2020 को लगने वाला है।