• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. DREAM interpretations
Written By

कुछ सपने जीवन में खुशियां देते हैं तो कुछ निराशा, कहीं आप भी तो नहीं देखते ऐसे स्वप्न, जानिए उनका फल

कुछ सपने जीवन में खुशियां देते हैं तो कुछ निराशा, कहीं आप भी तो नहीं देखते ऐसे स्वप्न, जानिए उनका फल - DREAM interpretations
जब मनुष्य निद्रावस्था में होता है तो उसकी पांचों ज्ञानेंद्रियां उसका मन और उसकी पांचों कर्मेंद्रियां अपनी-अपनी क्रियाएं करनी बंद कर देती हैं और मस्तिष्क पूरी तरह शांत रहता है। उस अवस्था में व्यक्ति को एक अनुभव होता है, जो उसके जीवन से संबंधित होता है। उसी अनुभव को स्वप्न कहा जाता है।

कुछ सपने निराशा देते हैं, तो कुछ जीवन में खुशियों की लहर भर देते हैं। आइए यहां जानते हैं आपके लिए क्या लेकर आया है आपका सपना...
 
* मछली देखना- घर में शुभ कार्य होना। 
 
* अपने आपको मार खाते हुए देखना- फेल हो जाना। 
 
* हवा में उड़ते देखना- यात्रा होना। 
 
* हाथ-पैर धोते हुए देखना- सारी चिंताएं मिट जाना। 
 
* अपने को मांस खाते हुए देखना- चोट लगना। 
 
* सर्प पकड़ना- सफलता प्राप्त होना।
 
* ऊंट देखना- राज्य से भय होना। 
 
* स्वप्न में दाढ़ी बनाते हुए देखना- दाम्पत्य जीवन की सारी कठिनाई समाप्त हो जाना। 
 
* घोड़े पर चढ़ता हुआ देखना- पद लाभ होना। 
 
* बड़े-बूढ़े का आशीर्वाद मिलना- मान सम्मान व प्रतिष्ठा प्राप्त होना। 
 
* गर्दन अकड़ जाना- धन की प्राप्ति होना। 
 
* किसी दुल्हन का चुंबन लेता हुआ देखना- शत्रुओं के साथ समझौता होना।

ये भी पढ़ें
क्या आपकी भी आंख फड़कती है? जानिए आंख फड़कने के 5 कारण