धन, सुंदरता और स्वास्थ्य के लिए चंद्र देव को प्रसन्न करना चाहिए। सोमवार उनका दिन होता है। इस दिन उनकी प्रसन्नता के लिए इन मंत्रों का उच्चारण करें, हर चंद्र मंत्र का जाप 11 बार करें। धन और आरोग्य का वरदान प्राप्त करने के लिए प्रस्तुत है चन्द्रमा के मंत्र -
ॐ चं चंद्रमस्यै नम:
दधिशंखतुषाराभं क्षीरोदार्णव सम्भवम ।
नमामि शशिनं सोमं शंभोर्मुकुट भूषणं ।।
ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:।।
ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम:।
ॐ भूर्भुव: स्व: अमृतांगाय विद्महे कलारूपाय धीमहि तन्नो सोमो प्रचोदयात्।
ALSO READ:Names of Moon in Hindi : चंद्रमा के यह 111 नाम, देते हैं शुभ वरदान
ALSO READ:Names of Moon in Hindi : चंद्रमा के यह 111 नाम, देते हैं शुभ वरदान