शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. 3 Astro Tips for tour and trip
Written By

यात्रा में कोई अनिष्ट ना हो इसलिए घर से कर के निकलें यह 3 सरल उपाय

यात्रा में कोई अनिष्ट ना हो इसलिए घर से कर के निकलें यह 3 सरल उपाय - 3 Astro Tips for tour and trip
सफर होगा पूरी तरह से सफल, यह 3 उपाय हैं बहुत सरल 
 
 घर से निकलने से पहले यह 3 उपाय करें तो होगा हर काम सफल 
 
 
जब भी हम किसी यात्रा पर जा रहे होते हैं तब एक तरफ तो खुशियां उमंगें ले रही होती है वहीं दूसरी तरफ मन में कई तरह की आशंका होती है कि सफर में कोई मुश्किल ना आए। हमारे बुजुर्गों की सलाह यहां जरूर काम आती है, आइए जानें मात्र 3 ऐसे उपाय जो घर से निकलते वक्त करने पर यात्रा के सफल होने की पूरी-पूरी संभावना बनाते हैं... 
 
 
* घर से किसी भी शुभ कार्य हेतु यात्रा के लिए निकलते समय पहले 'श्री गणेशाय नम:' बोलें फिर विपरीत दिशा में 4 पग जाएं, इसके बाद यात्रा  पर चले जाएं, कार्य जरूर बनेगा।
 
* घर से निकलते वक्त गुड़ खाकर व थोड़ा-सा पानी पीकर ही जाए, तो यात्रा में सफलता मिलेगी। 
 
* घर की दहलीज के बाहर कुछ काली मिर्ची के दाने बिखेर दें और उस पर से पैर रखकर निकल जाएं फिर पीछे पलटकर न देंखे। उक्त उपाय से बिगड़े कार्य बन जाएंगे और जिस यात्रा के लिए आप निकले हैं वह भी शुभता से संपन्न होगी। 

ये भी पढ़ें
भारत की अस्मिता और गौरव की पहचान है गंगा नदी, पढ़ें ऐतिहासिक महत्व