इन 11 तरह की चीजों से खूब प्रसन्न होती हैं मां लक्ष्मी.... जरूर पढ़ें
मां लक्ष्मी की कृपा हम सब चाहते हैं। वे धन की देवी हैं। आइए जानें कि शुक्रवार को उन्हें कौन सी सामग्री अर्पित कर प्रसन्न किया जा सकता है...
1 . देवी लक्ष्मी को पुष्प में कमल व गुलाब प्रिय है।
2 . फल में श्रीफल, सीताफल, बेर, अनार व सिंघाड़े प्रिय हैं।
3 . सुगंध में केवड़ा, गुलाब, चंदन के इत्र का प्रयोग इनकी पूजा में अवश्य करें।
4 . अनाज में चावल पसंद है।
5 . मिठाई में घर में बनी शुद्धता पूर्ण केसर की मिठाई या हलवे का नैवेद्य उपयुक्त है।
6 . प्रकाश के लिए गाय का घी, मूंगफली या तिल्ली का तेल मां को शीघ्र प्रसन्न करता है।
7 . मां लक्ष्मी को स्वर्ण आभूषण प्रिय हैं।
8 . मां लक्ष्मी को रत्नों से विशेष स्नेह है।
9 . उनकी अन्य प्रिय सामग्री में गन्ना, कमल गट्टा, खड़ी हल्दी, बिल्वपत्र, पंचामृत, गंगाजल, सिंदूर, भोजपत्र शामिल हैं।
10. मां लक्ष्मी के पूजन स्थल को गाय के गोबर से लीपा जाना चाहिए
11. ऊन के आसन पर बैठकर लक्ष्मी पूजन करने से तत्काल फल मिलता है।
अत: इनका लक्ष्मी पूजन में उपयोग अवश्य करना चाहिए।