मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुज्जफर नगर (भाषा) , सोमवार, 1 सितम्बर 2008 (15:51 IST)

आईटीएफ महिला टूर्नामेंट एक नवंबर से

आईटीएफ टेनिस
अमेरिका, रूस, इंग्लैंड और जापान सहित 20 से अधिक देशों की महिला खिलाड़ी एक से नौ नवंबर तक यहां चलने वाले 10 हजार डॉलर इनामी अंतरराष्ट्रीय टेनिस संघ (आईटीएफ) टूर्नामेंट में भाग लेंगी।

गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव कश्मीरसिंह ने बताया कि जर्मनी इटली कोरिया आदि की खिलाड़ियों ने भी इस टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि कर दी है।

मुज्जफरनगर में यह प्रतियोगिता चौथी बार आयोजित की जा रही है।