शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
  6. गंगोत्री..यमुनोत्री में सीसीटीवी कैमरे
Written By भाषा
Last Modified: देहरादून , शनिवार, 8 मई 2010 (23:59 IST)

गंगोत्री..यमुनोत्री में सीसीटीवी कैमरे

उत्तराखंड
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में इस बार सुरक्षा की दृष्टि से क्लोज सर्किट टीवी कैमरे लगाए जाएँगे।

उत्तराकाशी के पुलिस अधीक्षक मोहसिन खान ने आज बताया कि आगामी 16 मई अक्षय तृतीया से शुरू होने वाले चार धाम के तहत दो धामों गंगोत्री और यमुनोत्री में इस बार सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएँगे ताकि हर आने जाने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा सके।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त 12 स्थानों पर आपदा प्रबंधन केन्द्र भी स्थापित किया जाएगा। तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए कई स्थानों पर पार्किंग स्थल भी बनाए जाएँगे। यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट आगामी 16 मई को खोले जाएँगे।(भाषा)