विधि : सर्वप्रथम कड़ाही में 1 चम्मच तेल गरम करके उसमें बारीक कटे प्याज डाल कर लाल होने तक पकाकर उसमें बाकी सारे मसाले डालें और सेक लें। अब एक बाउल में 2 अंडे फेट कर तैयार मसाला उसमें डाल कर अच्छे से फेंट लें।
अब पेन में तेल गरम कर अंडे का घोल डाल कर फैलाए और 2 मिनट बाद पलटा लें। थोड़ी देर बाद दूसरी तरफ से पकाए और उतार कर गरमा-गरम आमलेट ब्रेड या रोटी के साथ सॉस डालकर परोसे।