पाकिस्तान के विवादास्पद तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ताजा विवाद में घिर गए, जब वह त्वचा में संक्रमण को कारण बताकर आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप टीम के लिए लगने वाले अनुकूलन शिविर से अचानक हट गए।
पाकिस्तान की टी-20 विश्व कप टीम में चुने गये शोएब ने भुर्बान के नजदीक लगने वाले शिविर से यह कहते हुए हट गए कि उनके ग्रोइन के आसपास त्वचा में संक्रमण हो गया है, जिसके लिए डॉक्टरों ने उनहें सात से आठ दिन आराम करने की सलाह दी है।
पाकिस्तान के कोच इंतिखाब आलम ने कहा उन्होंने कहा कि वह अनुकूलन शिविर में शामिल होने की स्थिति में नहीं हैं लेकिन विश्व कप की तैयारी के लिए होने वाले अभ्यास मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
शिविर से एक दिन पहले अचानक शोएब के हटने से उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे हैं क्योंकि कप्तान यूनिस खान और आलम ने संकेत दिए थे कि शिविर में खिलाड़ियों को कड़े शारीरिक व्यायाम और एंड्रयूरेंस टेस्ट का सामना करना होगा।