शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो एक्सपो 2010
  4. »
  5. ऑटो रिव्यू
Written By भाषा

टोयोटा किलरेस्कर ने लॉन्च की फोर्ट्यूनर

टोयोटा किलरेस्कर ने लॉन्च की फोर्ट्यूनर -
आटो कंपनी टोयोटा किलरेस्कर मोटर ने अपनी एसयूवी फोर्ट्यूनर पेश करने की घोषणा की, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 18.45 लाख रुपए है।

कंपनी का नया एसयूवी 3.0 लीटर डी-4डी डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसमें फाइव स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन की सुविधा है।

टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक अकीरा ओकाबे ने यहाँ बताया विश्वभर में फोर्ट्यूनर की ढाई लाख से अधिक इकाइयाँ बेची जा चुकी हैं और भारत में इसकी लॉन्चिंग ग्राहकों को बेहतर गुणवत्ता के उत्पाद उपलब्ध कराने की दिशा में एक कदम है। (भाषा)