Last Updated :वेलिंगटन , शनिवार, 21 मार्च 2015 (12:51 IST)
बोल्ट ने स्टार्क और शमी को पीछे छोड़ा
वेलिंगटन। वर्ल्ड कप 2015 में तेज़ गेंदबाजों के बीच विकेट लेने की होड़ अपने चरम पर है। भारत के मोहम्मद शमी और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टॉर्क को पीछे छोड़कर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। बोल्ट के कुल 19 विकेट हो गए हैं।
बोल्ट ने न्यूजीलैंड वेस्टइंडीज़ के बीच क्वार्टर फाइनल मैच में स्टार्क (18 विकेट) और मोहम्मद शमी (17 विकेट को पीचे छोड़ दिया। 26 मार्च को सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा और इस मैच में शमी और स्टार्क के बीच सबसे अधिक विकेट लेने की होड़ देखने को मिलेगी।