मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. रिकॉर्ड
  4. world cup 2015, Hat-trick in world cup
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 मार्च 2015 (12:31 IST)

डुमिनी ने लगाई विश्व कप की दूसरी हैट-ट्रिक

डुमिनी ने लगाई विश्व कप की दूसरी हैट-ट्रिक - world cup 2015, Hat-trick in world cup
दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जेपी डुमिनी ने श्रीलंका के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मुकाबले  में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए विश्व कप 2015 की दूसरी हैट-ट्रिक बनाई। डुमिनी ने पारी के 33वें ओवर की अंतिम गेंद पर श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को आउट किया और फिर 35वें ओवर की पहली दो गेंदों पर कुलशेखरा और कुशल के विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की।
 

डुमिनी इस विश्व कप में हैट-ट्रिक लगाने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। डुमिनी के पहले इंग्लैंड के फिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट-ट्रिक लगाई थी। डुमिनी की यह हैट-ट्रिक विश्व कप क्रिकेट की नौवीं हैट-ट्रिक है।
विश्व कप की हैटट्रिक
खिलाड़ी मैच साल
चेतन शर्मा भारत बनाम न्यूजीलैंड 1987
सकलेन मुश्ताक पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे 1999
चामिंडा वास श्रीलंका बनाम बांग्लादेश  2003
ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया बनाम केन्या 2003
लासिथ मलिंगा श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका 2007
केमार रोच वेस्टइंडीज बनाम नीदरलैंड 2011
लासिथ मलिंगा  श्रीलंका बनाम केन्या 2011
स्टीवन फिन इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया 2015
जेपी डुमिनी दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका 2015