रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. रिकॉर्ड
  4. Mahmudullah, creates history, second consecutive ton in World Cup
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 मार्च 2015 (11:04 IST)

महमदुल्लाह का लगातार दूसरा शतक, रचा इतिहास

महमदुल्लाह का लगातार दूसरा शतक, रचा इतिहास - Mahmudullah, creates history, second consecutive ton in World Cup
बांग्लादेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज महमदुल्लाह ने विश्व कप के पूल ए के मैच में न्यूजीलैंड के विरुद्ध शतक लगाते हुए इतिहास रच दिया। यह शतक विश्व कप में महमदुल्लाह का लगातार दूसरा शतक है।
महमदुल्लाह ने मैक्लेनाघन की गेंद पर 2 रन लेते हुए शतक पूरा किया। उन्होंने 128 रन बनाए। उन्होंने इस पारी के लिए 123 गेंदों का सामना कर 12 चौके और 3 छक्के लगाए। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भी महमदुल्लाह ने शतक लगाया था।
 
महमदुल्लाह इसी के साथ लगातार दो वन-डे मैचों में शतक लगाने वाले बांग्लादेश के दूसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले शहरियार नफीस ने अक्टूबर-नवंबर 2006 में यह उपलब्धि सबसे पहले हासिल की थी।
 
महमदुल्लाह 115 वन-डे मैचों में दो शतक लगा चुके हैं और उन्होंने अपने दोनों शतक इसी विश्व कप में लगाए।